Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रामलीला :: नारद मोह के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ

नगर में शुरू हुए रामलीला महोत्सव का एसडीएम संजय कुमार सिंह ने बुधवार शाम फीता काटकर और भगवान गणेश श्री राम दरबार की पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 04 Oct 2019 12:31 AM (IST)
Hero Image
रामलीला :: नारद मोह के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ

संस, सहसवानस : नगर में शुरू हुए रामलीला महोत्सव का एसडीएम संजय कुमार सिंह ने बुधवार शाम फीता काटकर और भगवान गणेश, श्री राम दरबार की पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। इसके बाद आदर्श नाट्य कला मंडल वृंदावन के कलाकारों ने नारद मोह की लीला के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पूर्व रामलीला कमेटी अध्यक्ष तनुज माहेश्वरी व अन्य पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि एसडीएम का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी, आलोक माहेश्वरी, महामंत्री मुकेश माहेश्वरी, विक्रम सक्सेना, दीपक माहेश्वरी, बोबी कोहली, सुदीप सक्सेना, अतुल फौजी, प्रमोद माहेश्वरी, पंकज सोमानी, रिकू चांडक, भवेश चांडक आदि मौजूद रहे। बिसौली में निकाली गई रामबरात

संस, बिसौली : कस्बा मुड़िया धुरेकी में रामलीला मेले के तत्वावधान में भव्य रामबरात दर्जन भर से अधिक सुसज्जित झांकीयों और बैंडबाजे के साथ निकाली गई। जिसका प्रभु भक्तों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा में ऊंट की सवारी पर भारत माता की तिरंगा झांकी आर्कषण का केंद्र रही। वहीं काली के अखाड़े में माता काली के हैरत अंगेज करतल देख लोग दांतों तले ऊंगली दबाने को मजबूर हो गए। कस्बे के शिव मंदिर से भव्य रामबरात, शिव परिवार, रामदरबार, विश्वामित्र पाठशाला, राजा जनक दरबार, मां दुर्गा, राधा-कृष्ण की झांकीयां एवं बैंडबाजे के साथ शुरू हुई। रामबरात कस्बे के गली मुहल्लों करनपुर रोड, मुहल्ला पड़ाव, होली चौक आदि मुहल्लों से एमएफ हाइवे रोड स्थित रामलीला ग्राउंड पहुंच समाप्त हो गई। रामबरात माता काली का लांगुर संग कांच के टुकड़ो पर नृत्य देखते बन गया। वहीं वाध यंत्रों पर प्रभु भजनों को सुन भक्त झूम उठे। इस दौरान सीओ सर्वेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर चेतराम वर्मा सहित भारी पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था मे मुस्तैद रहा।

-------------------

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें