'सैलून वाले भैया आए और हम तीनों को चाकू से...', बदायूं में साजिद के हमले में जिंदा बचे बच्चे ने बताई आपबीती
Budaun Double Murder Case उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में मंगलवार को साजिद नाम के एक शख्स ने नृशंस हत्याकांड को अंजाम दिया। उसने दो बच्चों की उस्तरा व चाकू से हत्या कर दी। ठेकेदार विनोद कुमार का तीसरा बेटा पीयूष साजिद को चकमा देने में कामयाब रहा और वह भाग निकला। हत्याकांड के चश्मदीद ने पूरी वारदात की सच्चाई बताई...
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। (Budaun News) उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में मंगलवार शाम को युवकों ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया। साजिद ने दो बच्चों की उस्तरा व चाकू से हत्या कर दी। तीसरे बच्चे पीयूष की भी उसने हत्या करने की कोशिश की लेकिन पीयूष उसे चकमा देने में कामयाब हो गया।
इस नृशंस घटना से इलाके में काफी तनाव है, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ हत्यारोपित साजिद को पुलिस ने चार घंटे के अंदर एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।
साजिद से हमले से बचने में कामयाब रहा पीयूष
इस डबल मर्डर केस (Badaun Double Murder Case) के चश्मदीद तीसरे बच्चे पीयूष ने बताया- ' सैलून वाले भईया हम तीनों भाईयों को ऊपर ले गए और फिर चाकू से मारने लगे। मैने उनका चाकू हटाकर उन्हें धक्का देकर नीचे भाग आया।'पीयूष ने बताया की उसके सिर और हाथ पर भी चाकू के निशान हैं। दो लोग ऊपर एक साथ आए हुए थे।
मुहल्ले में चर्चा, तंत्र-मंत्र के कारण कर दी बालकों की हत्या
मुहल्ले के लोगों ने बताया कि साजिद के दो नवजात बच्चों की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। अब फिर से उसकी पत्नी का प्रसव होना है। चर्चा रही कि तीसरा बच्चा जीवित बना रहे इसलिए साजिद ने तंत्र-मंत्र का सहारा लिया। उसी के अंतर्गत विनोद की बेटों की हत्या कर दी। उसके मुंह पर लोथड़े लगे होने से खून पीने का अंदेशा भी जताया गया। पुलिस इस जानकारी से इन्कार कर रही है।#WATCH | Budaun, Uttar Pradesh Double Murder Case | Bodies of the deceased brought to their home after post-mortem. pic.twitter.com/c1Hj8iNYqO
— ANI (@ANI) March 20, 2024
इसे भी पढ़ें: Badaun: 'भाभी चाय बनाओ', मर्डर से पहले साजिद ने मांगी थी 5 हजार रुपये की मदद; पढ़ें बदायूं हत्याकांड की पूरी कहानीइसे भी पढ़ें: Badaun Double Murder: तंत्र-मंत्र के कारण हुआ बदायूं हत्याकांड? साजिद के मुंह पर लोथड़े लगे होने से खून पीने का अंदेशा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।