Badaun: एंबुलेंस सेवा में फर्जीवाड़ा कर सरकार से मोटी रकम वसूलने के मामले में जिला प्रबंधक की सेवा समाप्त
जिले में 108 और 102 एंबुलेंस के लिए जीबी कंपनी की ओर से तैनात किए गए जिला प्रबंधक सुनील चौधरी को फर्जीवाड़ा के मामले में शासन की रिपोर्ट पर बर्खास्त कर दिया गया है। छह महीने पहले एंबुलेंस के फर्जी केस मामले में जांच शासन स्तर से मिठाई गई थी।
By Jagran NewsEdited By: Vivek BajpaiUpdated: Thu, 24 Nov 2022 11:08 AM (IST)
बदायूं, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार की 108 और 102 एंबुलेंस सेवा जीबी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा संचालित है। पिछले साल भर फर्जी केस दिखाकर डाटा तैयार कराया गया और सरकार से मोटी रकम ली गई। फर्जीवाड़े की पूरे प्रदेश में जांच चल रही है, जिसमें स्थानीय स्तर पर जांच पूरी होने के बाद जिला प्रबंधक की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।
शासन स्तर से की गई कार्रवाई
जिले में 108 और 102 एंबुलेंस सेवा के लिए जीबी कंपनी की ओर से तैनात किए गए जिला प्रबंधक सुनील चौधरी को फर्जीवाड़ा के मामले में शासन की रिपोर्ट पर बर्खास्त कर दिया गया है। छह महीने पहले एंबुलेंस के फर्जी केस मामले में जांच शासन स्तर से मिठाई गई थी। एडी हेल्थ बरेली और एनएचएम के डीपीएम कमलेश शर्मा को जांच दी गई थी। जांच में फर्जी केस अपलोड कराने और डाटा तैयार कर सरकार को भेजने के मामले में जिला प्रबंधक सुनील कुमार फंस गए और शासन ने जांच रिपोर्ट के बाद उनको बर्खास्त कर दिया गया है।
मरीजों को लाने और ले जाने में करते थे फर्जीवाड़ा
एंबुलेंस सेवा के मंडल प्रभारी संजीव कुमार ने बताया की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के बाद शासन स्तर की कार्रवाई है। स्थानीय स्तर पर सेवाएं ठीक चल रही हैं। सीएमओ डा.प्रदीप कुमार ने बताया कि मरीजों को लाने और ले जाने में फर्जी डाटा तैयार करते थे और कंपनी को भेजते थे। इसके अलावा कई और लापरवाही के मामले सामने आए थे। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।