Badaun Lok Sabha Seat: सपा प्रत्याशी को लेकर असमंजस की स्थिति; लेकिन सभाओं में चाचा शिवपाल सिंह यादव अपना रहे ये पैंतरा
Badaun News In Hindi आदित्य को बढ़ा खुद पीछे कदम खीच रहे शिवपाल। जिले में बीते सात दिन में हुई सपा की करीब 40 जनसभा और नुक्कड़ सभाओं में आदित्य यादव 35 सभाओं में मंच पर आसीन थे। जबकि शिवपाल ने सिर्फ पांच बड़ी जनसभाओं में ही मंच संभाला। ठीक इसी तरह जनसंपर्क अभियान की कमान भी पूरी तरह आदित्य ही संभाले है।
जागरण संवाददाता, बदायूं। बिसौली के अहमदगंज की जनसभा सपा प्रत्याशी शिवपाल यादव ने आदित्य के ही चुनाव लड़ने की बात कहकर साफ कर दिया है कि पार्टी युवा चेहरे को लेकर ही आगे जाने वाली है। लोकसभा चुनाव के जनसंपर्क में भी शिवपाल यादव बेटे आदित्य को आगे कर उनकी पहचान बनाने में जुटे हैं।
जिस सभा में वह खुद भी होते हैं, वहां भी आदित्य को ही आगे रखते हैं। लोकसभा क्षेत्र में हो रही अधिकतर जनसभाओं में शिवपाल नहीं बल्कि आदित्य ही लीड करते नजर आ रहे हैं।
बदायूं लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी लेकर असमंजस की स्थिति लगातार चली आ रही है। चुनाव की तारीखों के एलान से पहले सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को ही बदायूं सीट पर प्रत्याशी बनाया था। लेकिन बाद में स्थानीय नेताओं के विरोध के बाद उनका टिकट काट कर जसवंतनगर विधायक चाचा शिवपाल यादव को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा।
Read Also: Lok Sabha Election: मुरादाबाद में सपा की अंदरूनी लड़ाई सामने आई, अखिलेश यादव ने की बड़ी कार्रवाई, डीपी यादव पर गिरी गाज
बदायूं से खुद असमंजस में शिवपाल
लेकिन शिवपाल शुरुआत से ही बदायूं सीट से लड़ने को लेकर खुद असमंजस में थे। इसके चलते ही करीब 21 दिन बाद बदायूं आए। उनके साथ पहले दिन से ही बेटा आदित्य भी था। वही पहले दिन से चुनाव प्रबंधन को देख रहे थे। लेकिन जब शिवपाल यादव ने चुनावी अभियान को आगे बढ़ाया तो लोगों ने आदित्य का नाम आगे लाना शुरू कर दिया। हर मंच पर आदित्य को चुनाव लड़ाए जाने की बात कही जाने लगी। जिससे शिवपाल यादव ने भी कई बार यही इच्छा जाहिर करते हुए आदित्य के नाम को बढ़ाया।Read Also:यूपी शिक्षा विभाग में अजब गजब खेल, मान्यता कक्षा आठ की चला रहे थे हाइस्कूल की क्लास, डीआइओएस भी रह गए हैरान, नोटिस जारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।