बदायूं से शिवपाल यादव का VIDEO वायरल, सपा प्रत्याशी बोले- वोट दो नहीं तो होगा हिसाब-किताब
लोकसभा क्षेत्र बदायूं से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिवपाल यादव का गुरुवार रात एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। जिसमें वह कह रहे हैं कि हम तो सबका वोट मांगेंगे। जो देगा देगा नहीं तो अपने लोग हैं ही लाखों से जिता देंगे। इसके बाद शिवपाल कह रहे हैं कि दें तो दें नहीं देंगे तो फिर पहले वोट नहीं तो फिर हिसाब किताब भी होगा।
जागरण संवाददाता, बदायूं। (Shivpal Yadav Statement) लोकसभा क्षेत्र बदायूं से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिवपाल यादव का गुरुवार रात एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। जिसमें वह कह रहे हैं कि हम तो सबका वोट मांगेंगे। जो देगा देगा, नहीं तो अपने लोग हैं ही लाखों से जिता देंगे।
सभा में मौजूद लोगों की हंसी के बाद शिवपाल कह रहे हैं कि दें तो दें नहीं देंगे तो फिर पहले वोट नहीं तो फिर हिसाब किताब भी होगा। इसके बाद सभा में मौजूद लोग हंसते हैं और शिवपाल के समर्थन में नारेबाजी होती हैं।
शिवपाल यादव के धमकी भरे इस बयान के हर कोई अपनी अपनी तरह से मायने निकाल रहा है। वीडियो सहसवान का बताया जा रहा है। सहसवान इंस्पेक्टर सौरभ सिंह ने बताया वीडियो मिला है। जांच की जा रही है कि वह कहां का है।
आदित्य यादव को टिकट देने की मांग
बदायूं लोकसभा सीट पर शिवपाल यादव की जगह उनके पुत्र आदित्य यादव को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। मंगलवार को बदायूं लोकसभा सीट के बबराला में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान ही यह मुद्दा उठा। मंच से ही नेताओं ने आदित्य यादव के नाम पर एक तरह से मुहर ही लगा दी। सपा विधायक राम खिलाड़ी ने शिवपाल यादव के पुत्र आदित्य यादव को प्रत्याशी घोषित करने की मांग रखी।
इसे भी पढ़ें: बीजेपी में शामिल होंगे सपा विधायक अतुल प्रधान? कयासों पर बोले- जिंदा है तो जिंदा नजर आना भी जरूरी है
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।