कार्यभार ग्रहण कर लौटे बीएल वर्मा का जोरदार स्वागत
दर्जा राज्यमंत्री बनने के बाद जनपद में लौटने पर बीएल वर्मा का जोरदार स्वागत किया गया।
बदायूं : यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के चैयरमैन (दर्जा राज्यमंत्री) पद का कार्यभार ग्रहण कर लौटे बीएल वर्मा का जिले में जोरदार स्वागत किया गया। जनपद आगमन पर सबसे पहले उसावां भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। नगर पंचायत प्रशासन की ओर से यहां तोरण द्वार भी बनाया गया था। चेयरमैन धीरेंद्र पाल उर्फ धीरू भाई, राजीव कुमार गुप्ता, ईओ ललतेश सक्सेना समेत तमाम लोगों ने स्वागत किया। बदायूं में सदर विधायक महेश गुप्ता के आवास पर भी उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र सक्सेना, जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, पूर्व विधायक अवनीश कुमार ¨सह, चेयरमैन दीपमाला गोयल, पूर्व जिलाध्यक्ष हरप्रसाद ¨सह पटेल, डीपी भारती, धीरज सक्सेना, शारदेंदु पाठक, सुधीर श्रीवास्तव, शारदाकान्त शर्मा, सुभाष गुप्ता, विश्वजीत गुप्ता, अंकित मौर्य, सोवरन ¨सह, प्रभाशंकर वर्मा, सीमा राठौर, पूनम गुप्ता, रवेन्द्र चौहान, सरिता रस्तोगी, विमलेश चौहान, मनोज मोदी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उझानी : कल्याण विकास अध्यक्ष के प्रथम बार आगमन पर कछला रोड पर राष्ट्रीय बाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर राष्ट्रीय बाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के प्रदेश सचिव मोहित प्रभाकर, आदेश, राकेश बाल्मीकि, अंकुश, शिवम्, सौरभ, अमित बाबू, अनोखे लाल, कैलाश वाल्मीकि, गजराम, आकांश, जितेंद्र, बादल, रोहित आदि मौजूद रहे। संसू, म्याऊं : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बीएल वर्मा को दर्जा राज्यमंत्री बनाया गया है। वह लखनऊ से कार्यभार ग्रहण कर पहली बार गृह जनपद में उनका आगमन हुआ गृह जनपद आगमन पर कस्बे के मैन मार्केट में सीबी गुप्ता, भुवनेश वर्मा, भाजपा के मंडल महामंत्री पंकज पाठक ने अपने समर्थकों के साथ उनका फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर गोल्डी गुप्ता, देवेंद्र राजपूत, कुंवरपाल कश्यप, धनवीर ¨सह, चंद्रप्रकाश वर्मा, रवि वर्मा समेत दर्जनों भाजपाई मौजूद रहे।
-----------------------