सट्टेबाज को जेल भिजवाना पड़ गया भारी, भरे बाजार में युवक की पीट-पीट कर हत्या- बहन ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप
सट्टेबाज के परिवार के लोगों ने ही दिवाकर को सरेराह लाठी डंडे व लोहे की राड से पीट कर मार डाला। दिवाकर ने देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सुबह परिवार के लोगों ने लालपुल चौराहे पर जाम लगा दिया और आरोपितों पर तत्काल कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। इसकी सूचना पर पुलिस में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
जागरण संवाददाता, बदायूं। शहर के सबसे बड़े सट्टेबाज हरिआेम साहू और उसके परिवार की शिकायत करने व उसे जेल भिजवाने वाली लालपुल निवासी करिश्मा साहू के भाई दिवाकर साहू की शुक्रवार को पीट पीट कर हत्या कर दी गई।
सरेराह लाठी डंडो से पीटकर मार डाला
सट्टेबाज के परिवार के लोगों ने ही दिवाकर को सरेराह लाठी डंडे व लोहे की राड से पीट कर मार डाला। दिवाकर ने देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सुबह परिवार के लोगों ने लालपुल चौराहे पर जाम लगा दिया और आरोपितों पर तत्काल कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। इसकी सूचना पर पुलिस में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट के आश्वासन पर स्वजन ने जाम खोला और शव का अंतिम संस्कार किया।
मोहल्ले का एक परिवार करता है नशे की ब्रिकी
शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला लालपुल निवासी दिवाकर साहू इन दिनों अपने बहनोई के साथ ढाबे पर काम करता था। वह दो दिन पहले अपने एक मुकदमे की तारीख के सिलसिले में बदायूं आया था। उसकी बहन करिश्मा साहू के अनुसार उनके मुहल्ले में ही दीनदयाल का परिवार सट्टे व नशीले पदार्थों की बिक्री करता है। दीनदयाल के बेटे हरिओम साहू व उनके परिवार के अन्य लोगों ने उसके भाई को भी इस धंधे में शामिल कर लिया था।इसके चलते भाई पर भी एक दो मुकदमे लग गए थे। जिसके चलते उसने भाई को बाहर भेज दिया था और सट्टेबाजों का विरोध शुरू कर दिया था। उसने इन लोगों का वीडियो बनाकर भी अधिकारियों को भेज दिया था। जिससे पुलिस ने पहले सट्टे और बाद में स्मैक के साथ हरिओम को पकड़ कर जेल भेज दिया था।
सब्जी खरीदने गया था भाई तभी कर दी हत्या
इसके चलते ही आरोपित उससे रंजिश मानते हैं। आरोप है कि शुक्रवार को उसका भाई दिवाकर जब जब सब्जी खरीदने चौराहे पर गया था। तभी हरिओम के परिवार के ही साहिल साहू, आकाश, राहुल यादव, कोमल, जयश्री और चार अन्य लोगों ने उसे घेर लिया। धारदार हथियार, लोहे की रोड, डंडों से बेरहमी से पीटकर मरणासन्न कर दिया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था।इलाज के दौरान तोड़ा दम
रात में भाई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने करिश्मा के शिकायती पत्र पर शुक्रवार को ही हत्या की कोशिश में पांच नामजद व चार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी। लेकिन शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। लेकिन स्वजन कार्रवाई की मांग को लेकर लालपुल चौराहे पर जाम लगाकर बैठ गए। दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं।
यातायात पुलिस ने बैरियर लगाकर वाहनों को रोका और दूसरे रूट से भेजा। सीओ सिटी पहुंचे। परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलवाने, मुआवजा, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। सूचना मिलने पर प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंचकर समझाया और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद स्वजन मान गए। सीओ सिटी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि देर शाम पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें रविवार को जेल भेजा जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।