पत्नी का मायके रहना नहीं आया पति को पसंद, ससुराल ले जाने के लिए पति चाकू लेकर पहुंचा घर; सास-ससुर पर चाकू से कर दिया हमला
UP Crime News बताया जा रहा है कि चीख पुकार की आवाज सुन आस पड़ोस के लोग आए तो वह मौके से भाग खड़ा हुआ। लोगों ने उसका पीछा किया तो वह खुद को उनसे बचाते हुए दौड़ता हुआ पीलीभीत हाईवे पर स्थित रिछोला पुलिस चौकी में घुस गया। उसने पुलिस को सारी बात बता पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया।
जागरण संवाददाता, नवाबगंज। मायके में रह रही पत्नी के ससुराल न जाने से गुस्साया पति बंका और चाकू लेकर अपनी ससुराल जा पहुंचा। गुस्साए पति ने साले और सास पर बंके से जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया। बाद में घर में मौजूद उसकी पत्नी व अन्य लोग उन्हें बचाने आए तो उसने उनपर भी बंके से प्रहार कर डाले। जिसमें वह सभी घायल हो गए।
जब मची चीख पुकार तो हो गया फरार
चीख पुकार की आवाज सुन कर लोग उधर दौड़े तो वह भाग खड़ा हुआ। लोगों ने उसका पीछा किया तो वह दौड़ता हुआ पुलिस चौकी में घुस गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। घायलों को उपचार के लिए बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों में दो की हालत गम्भीर बतायी जा रही है। घटना की प्राथमिकी थाना नवाबगंज में लिखायी गयी है।
आए दिन पत्नी से करता है मारपीट
कस्बे से सटे रिछोला किफायतुल्ला गांव की मुस्कान का विवाह चार वर्ष पूर्व उत्तराखण्ड के जिला ऊधम सिंह नगर के कस्बा खटीमा के इस्लाम नगर निवासी मोहम्मद रिहान के साथ हुआ था। वह आए दिन किसी न किसी बात पर उससे झगड़ा कर मारा पीटा करता था। उसकी हरकतों से परेशान होकर वह एक वर्ष पूर्व अपने मायके चली आयी। जिसके बाद से वह मायके में ही रह रही है। इस बीच कई बार वह उसे बुलाने आया। लेकिन उसकी हरकतों को देखते हुए वह उसके साथ नहीं गयी।चाकू लेकर पहुंच गया पत्नी के घर
आरोप है कि शनिवार की रात वह बंका और चाकू लेकर दीवार कूद कर ससुराल में घुस गया और पत्नी को साथ भेजने को कहते हुए गाली गलौज करने लगा। जिसका उसकी सास नाजरा और साले मोहम्मद सिराज ने विरोध किया तो उसने उनपर बंके से हमला कर दिया। जिसमें वह दोनों घायल हो गए। उन्हें बचाने के लिए उसकी पत्नी मुस्कान, साली सिफा और ससुर नन्हे लला आए तो उसने उनपर भी चाकू से वार तक उन्हें भी घायल कर दिया।
पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। वही घायलों को उपचार के लिए बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें नाजरा और सिराज की हालत गम्भीर बतायी जा रही है। घटना की प्राथमिकी रिहान के खिलाफ थाना नवाबगंज में लिखायी गयी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।