बदायूं में भीषण हादसा, ट्रैक्टर-लोडर की भिंड़त में दो मासूम समेत 6 की मौत; दीवाली मनाने घर जा रहा था परिवार
बदायूं में दिवाली के दिन एक भीषण सड़क हादसे ने पांच लोगों की जान ले ली और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। टेंपो में सवार एक परिवार अपने गांव दीपावली मनाने जा रहा था तभी मुजरिया चौराहे के पास टेंपो और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हृदयविदारक घटना में बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
जागरण संवाददाता, बदायूं। दीपावली का त्योहार मनाने के लिए नोएडा से मजदूरी का घर लौट रहे दो परिवार हादसे का शिकार हो गए। मुजरिया थाना क्षेत्र के सहसवान दिल्ली हाईवे पर गांव मुजरिया खास के पास एक बाइक सवार को बचाने के चलते ट्रैक्टर और लोडर वाहन की भिंड़त में एक परिवार के चार और एक ही गांव के दो लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि हादसे में तीन लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद से चीत्कार मचा हुआ है। सूचना पाकर जिले की फोर्स और डीएम एसएसपी घटना स्थल कीबोर्ड दौड़ पड़े। हादसे का कारण ट्रैक्टर का गलत साइड होना बताया जा रहा है।
जिला बरेली के थाना भमोरा क्षेत्र के गांव ककरी निवासी कन्हई अपनी पत्नी कुसुम और छह साल की बेटे कार्तिक और सात सात साल की बेटी सीनू के साथ नोएडा में एक कम्पनी में काम करते थे। वहीं पर जिले के उझानी थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी अतुल व उसी गांव का कप्तान सिंह अपनी पत्नी पान कुमारी के साथ रहकर काम करते थे।
यह सभी मंगलवार रात लोडर वाहन में सवार होकर दीपावली का त्योहार मनाने के लिए घर आ रहे थे। सुबह सात बजे जब वह लोग मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव खास के पास पहुंचे थे कि तभी एक बाइक सवार को बचाने के लिए जैसे ही चालक ने जैसे ही उसे ओवरटेक किया की तभी सामने से अचानक एक ट्रैक्टर ट्राली आ गई।
लीडर वहां और ट्रैक्टर की गति इतनी तेज थी की टकराने के बाद वहां धमाके जैसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक हादसे के बाद लोडर पर सवार लोग इधर उधर गिर पड़े। जिनमे से कन्हई की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। जबकि पीछे से आ रहा बाइक सवार आकाश भी घायल हो गया।
हादसे की सूचना पर मुजरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस में सभी गानों को बिल्सी सीएससी राजधानी सीएससी भर्ती कराया। जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां चिकित्सकों ने 6 को मृत घोषित कर दिया। जिसमें कन्हई का पूरा परिवार शामिल है।जबकि उझानी का अतुल व पान कुमारी की भी मृत्यु हो गई। जबकि बाइक सवार आकाश, कप्तान सिंह समेत छह लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर डीएम निधि श्रीवास्तव व एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह ने जिला अस्पताल पहुचकर घटना की जानकारी ली।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।