UP Board Result : दूसरे दिन 23,839 काॅपियां हुईं चेक, जानिए कब आएगा रिजल्ट
जिले में चार केंद्रों पर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का मूल्यांकन का कार्य शनिवार से शुरू हो चुका है। पहले दिन आठ हजार से अधिक कापियों का मूल्यांकन हुआ। इसमें 800 परीक्षक अनुपस्थित रहे थे। दूसरे दिन भी इन केंद्रों पर कापियां चेक की गईं। इसमें हाईस्कूल की 12592 और इंटरमीडिएट की 11237 कापियां चेक की गई हैं।
जागरण संवाददाता, बदायूं: यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन रविवार को भी जारी रहा। दूसरे दिन परीक्षकों ने 23,839 कापियां चेक की। मूल्यांकन से 700 परीक्षक अनुपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने इनसे जवाब मांगा है।
जिले में चार केंद्रों पर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का मूल्यांकन का कार्य शनिवार से शुरू हो चुका है। पहले दिन आठ हजार से अधिक कापियों का मूल्यांकन हुआ। इसमें 800 परीक्षक अनुपस्थित रहे थे। दूसरे दिन भी इन केंद्रों पर कापियां चेक की गईं।
इसमें हाईस्कूल की 12,592 और इंटरमीडिएट की 11,237 कापियां चेक की गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. प्रवेश कुमार ने केंद्रों पर पहुंचकर मूल्यांकन का निरीक्षण किया। दूसरे दिन अनुपस्थित रहे 700 परीक्षकों से जिला विद्यालय निरीक्षक ने जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।