Move to Jagran APP

UP Police : महिला को थाने के चक्कर चौकी इंचार्ज को लगवाना पड़ गया भारी, SSP ने गिराई गाज

UP Police एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह ने मामले की जांच कराई। इसके बाद पूर्व लालपुल चौकी इंचार्ज सोमवीर सिंह वर्तमान चौकी इंचार्ज जगमोहन सिंह व चर्चित सिपाही गौतम को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं अन्य पुलिस कर्मियों की जांच शुरू करा दी है। इस प्रकरण में फरार आरोपितों की भी तलाश की जा रही है। बहन ने पुलिसकर्मियों को पहले ही अनहोनी होने की आशंका जताई थी।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sun, 10 Nov 2024 03:07 PM (IST)
Hero Image
सट्टेबाजों ने युवत की सरेआम जान ले ली थी।
जागरण संवाददाता, बदायूं। युवक की हत्या मामले में लापरवाही बरतने वाले दो चौकी इंचार्ज समेत तीन लाइन हाजिर हुए हैं। शहर के लालपुल निवासी सट्टेबाज हरिओम को जेल भिजवाने के कारण उसके परिवार के लोगों ने मुहल्ले के रहने वाले युवक दिवाकर की पीट पीट कर हत्या कर दी थी।

बहन ने लिखवाया था मुकदमा 

इस मामले में पांच नामजद और चार अज्ञात पर दिवाकर की बहन ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अन्य लोगों की तलाश कर रही है। इस मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हुए थे। दिवाकर की बहन करिश्मा का आरोप था कि वह लगातार शिकायत करती रही और हमले की आशंका जताती रही लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की।

एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह ने मामले की जांच कराई। इसके बाद पूर्व लालपुल चौकी इंचार्ज सोमवीर सिंह, वर्तमान चौकी इंचार्ज जगमोहन सिंह व चर्चित सिपाही गौतम को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं अन्य पुलिस कर्मियों की जांच शुरू करा दी है। इस प्रकरण में फरार आरोपितों की भी तलाश की जा रही है।

बहन जताती रही आशंका, सट्टेबाजों के आगे नतमस्तक रही चौकी-कोतवाली

सट्टेबाजों का परिवार मुझे और मेरे परिवार को मार डालेगा। वह लोग आए दिन घर में घुस आते हैं। मेरा शिकायत करना गुनाह हाे गया है क्या। मेरी सुनवाई क्यों नहीं हो रही। खुद बचने के लिए मेरे भाई को फंसाने की साजिश रची जा रही है। चौकी और कोतवाली पुलिस सट्टेबाजों को नहीं मेरे भाई को ढूंढ रही है।

सितंबर और अक्टूबर महीने में ऐसी ही बातें करते हुए दिवाकर साहू की बहन पुलिस के आगे पीछे घूमती रही। एसएसपी के सामने पेश होने पर बमुश्किल हरिओम पकड़ा गया था। उस दौरान भी पुलिस ने करिश्मा को तमाम बातें सुनाईं थीं। लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी।

सिर्फ हरिओम की जगह उसके साथियों को भी पुलिस पकड़ कर जेल भेजती तो शायद यह घटना न होती। जाम लगाने के दौरान भी बहन करिश्मा और मुहल्ले के लोग पुलिस को ही चौकी और कोतवाली पुलिस को कोस रहे थे।

शहर कोतवाली के लालपुल नाहर खां सराय निवासी जिस दिवाकर साहू की पीट पीट कर हत्या की गई। वह अगस्त तक आरोपितों के लिए सट्टे की खाईबाड़ी का लिखापढ़ी का काम करता था। अगस्त माह में ही शहर कोतवाली पुलिस ने छापेमारी की थी। तब वह पकड़ा गया था। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।