Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP Police : फर्राटे भरते हुए जा रही थी क्रेटा कार, पुलिस ने खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो निकली चीख ; दौड़े-दौड़े आए अफसर

पुलिस ने आरोपी अज्ञात कार चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर दिया है। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कार चालक की तलाश में जुटी। इस संबंध मे थाना अध्यक्ष रामेंद्र सिंह का कहना है। कि अज्ञात कार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जल्द ही कार चालक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जायएगा।

By Kamlesh Kumar Sharma Edited By: Mohammed Ammar Updated: Fri, 05 Jul 2024 09:35 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

संसू , कुंवरगांव। थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने घेराबंदी कर एक कार से 144 किलो डोडा छिलका बरामद किया है, हालांकि मौके से कार चालक भागने मे सफल रहा। पुलिस फरार आरोपी कार चालक की तलाश में जुटी है। डोडा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3.50 लाख रुपये है।

पुलिस को हुआ शक

गुरुवार रात थाना अध्यक्ष रामेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ गश्त कर रहे थे। गांव खासपुर -करौतिया तिराह पर अचानक गांव खासपुर की तरफ से एक क्रेटा कार आती दिखी। पुलिस ने उसे रोकना चाहा। लेकिन कार चालक ने कट मारकर कार को गांव करौतिया की तरफ भगा ले जाने लगा। सतर्कता बरतते हुए पुलिस फोर्स ने कार का पीछा किया। तभी कार चालक कार गांव की कीचड़ भरी गली में छोड़कर मौके से भाग गया।

कार में कट्टों में भरा था डोडा 

पुलिस ने कार को कब्जे में लिया और कार की खिड़की खोलकर देखा। तो कार मे 14 कट्टे नशीला पदार्थ डोडा छिलका भारी मात्रा में रखा हुआ मिला। पुलिस ने कार चालक की तलाश में गांव के जंगलों में कांबिंग की। लेकिन कार चालक पुलिस के हत्थे नही चढ़ा।

पुलिस ने कार को ग्रामीणों की मदद से कीचड़ भरी गली से निकलवा कर डोडा सहित कार को थाने लेकर आई। शुक्रवार सुबह कार से डोडा भरे कटटों की नापतोल कराई जिनमें 144 किलोग्राम डोडा छिलका निकला है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3.50 लाख रुपये बताई जा रही है।

डोडा छिलका भारी मात्रा मे बरामद होने की सूचना पर सीओ सिटी आलोक मिश्र थाने पहुंचे।उन्होंने आरोपी अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने के आदेश दिए। 

यह भी पढ़ें : Online Game : 'घर बैठे ऑनलाइन गेम खेलकर कमाओ लाखों', यह लालच देकर करते थे ठगी- दुबई से लेकर आए थे ट्रेनिंग- अब चढ़े पुलिस के हत्थे

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें