UP News: होटलों में घुसकर लड़कियों के बनाते थे वीडियो, विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष समेत तीन गिरफ्तार
vishwa hindu mahasangh Members Arrests Update News बदायूं में विश्व हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष विशाल ठाकुर समेत छह लोगों पर होटलों में छापेमारी प्रेमी युगलों के वीडियो बनाकर वसूली करने लड़कियों से छेड़छाड़ करने और रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी उनके कुछ साथी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
जागरण संवाददाता, बदायूं। होटलों पर छापेमारी करना, कमरे खुलवाकर देखना, वहां मिलने वाले प्रेमी युगलों के वीडियो बनाने और उन्हें प्रसारित करने की धमकी देकर वसूली करने, लड़कियों के हाथ पकड़ कर खींचने, होटल मालिक से रंगदारी मांगने समेत अन्य धाराओं में विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष विशाल ठाकुर समेत छह नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की गई है।
हिंदू संगठन की आड़ लेकर यह गिरोह कई दिनों से वसूली और रंगदारी वसूलने का धंधा कर रहा था। पूर्व में भी मिली शिकायतों को आधार बनाते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इसमें कुछ तथाकथित मीडियाकर्मी भी शामिल हैं। पुलिस ने विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
शहर के मुहल्ला कबूलपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार का सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पटेल चौक के पास मिडटाउन होटल है। जिसमें ओयाे की फ्रेंचाइजी है। धर्मेंद्र ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गुरुवार को होटल के कुछ कमरों में लोग ठहरे हुए थे। नियमानुसार उन सभी की पहचान पत्र आदि उन्होंने जमा करने के बाद ही कमरे दिए थे। कमरों में रुके सभी लोग बालिग थे।
जबरन होटल के कमरों में घुसे
बताया कि दोपहर के समय विशाल ठाकुर, करन पटेल, तेजेंद्र कुमार, बब्लू अपने चार-पांच अन्य साथियों के साथ आए और होटल के कमरों में ठहरे ग्राहकों की जबरदस्ती पहचान पत्र चैक करने लगे। विरोध करने पर जबरन उनके कमरों में घुस गए और आइडी देखी। सभी ग्राहकों की आइडी ठीक होने के बाद भी वहां रुकी लड़कियों का हाथ पकड़ा। छेड़छाड़ के उद्देश्य से उन्हें खींचा। इसके बाद उनके साथ गाली गलौज करते हुए धमकाने लगे। उन सभी ने अपने अपने मोबाइल में ग्राहकों की वीडियो बना ली थी। जिनमें कुछ जोड़ों के वीडियो थे। उन सभी को प्रसारित करने की धमकी देने लगे।
वीडियो वायरल न करने के लिए मांगे रुपये
आरोप है कि कहा कि अगर अगर चाहते हो कि वीडियो प्रसारित न हो तो रुपये दो। उन्होंने ग्राहकों और उनसे रुपये की मांग की। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर विशाल ठाकुर, करन पटेल, तेजेंद्र कुमार, बब्लू व अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें खुद को विश्व हिंदू महासंघ का जिलाध्यक्ष बताने वाला विशाल ठाकुर, अमित पिप्पल व करन पटेल शामिल हैं। तीनों को जेल भेज दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।