Badaun News : नकली जेवर गिरवी रखने गए युवक को पकड़ा, पुलिस बोली- समझौता हो गया
Badaun News in Hindi वहीं काफी देर तक हंगामा चलता रहा। बाद में कछला चौकी पुलिस पहुंची। पुलिस सभी को चौकी ले गई। इस संबंध में उझानी इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कछला का जो मामला था। उसमें आपसी सहमति से समझौता हो गया है। अगर कोई शिकायती पत्र मिलता है तो प्राथमिकी पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।
संसू जागरण, कछला : उझानी थाना क्षेत्र के कछला चौराहे पर स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान पर एक व्यक्ति जेवर गिरवी रखने गया था। जहां दुकानदार ने जेवर देखे तो वह नकली थे। इस पर हंगामा शुरू हो गया। पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि पास के ही एक दुकानदार ने जेवर दिए हैं और गिरवी रखने को कहा है। करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। बाद में पुलिस पहुंची और सभी को कछला चौकी ले गई। जहां आपसी बातचीत के आधार उनका समझौता हो गया।
गिरवी रखकर लिए 55 हजार
मामला गुरुवार दोपहर का है। कछला चौराहे पर स्थित बालाजी ज्वैलर्स की दुकान पर सरौता गांव निवासी एक युवक दो दिन पहले कुछ जेवरात लेकर पहुंचा था। उसने उन जेवर को गिरवी पर रखकर 55 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद गुरुवार को वही व्यक्ति फिर पहुंचा और सोने की चैन, दो सोने की अंगूठी आदि सामान लेकर रुपये लेने आया।इस पर दुकान मालिक श्याम प्रकाश को शक हुआ। उन्होंने सोने की जांच की तो वह फर्जी निकले। उन्होंने इस पर उसे पकड़ लिया और शोर मचाकर आसपास के लोगों को एकत्र कर लिया। इस पर पकड़ा गया युवक बोला कि उसे सामने के ज्वैलर्स ने सामान लेकर भेजा है।
आरोप लगाया कि वह ऐसा कई बार कर चुका है। वह कई दुकानों पर उससे जेवर गिरवी रखवा चुका है। इस पर सामने वाला दुकानदार भी वहां पहुंच गया। वह पकड़े गए व्यक्ति की बात को नकारने लगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।