Move to Jagran APP

Bagpat News : शहरवासियों का खराब स्ट्रीट लाइटें तथा कूड़े को लेकर प्रदर्शन

Bagpat News डीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि वार्ड में कूड़े के ढेर लगे होने से बीमारियों फैलने का खतरा पनप रहा है। शिकायत पर कार्रवाई की नहीं होती। पुराना कस्बा में एक मिनार मजिस्द से लेकर शेखबहाऊद्दीन पीर वाले रोड तक स्ट्रीट लाइटें खराब होने से दिन छिपते ही अंधेरा छा जाता है जिससे कोई घटना घट सकती है।

By Ashu Singh Edited By: Mohammed Ammar Updated: Mon, 02 Sep 2024 10:29 PM (IST)
Hero Image
लोगों ने जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
जागरण संवाददाताा, बागपत। नगर पालिका परिषद के वार्ड 25 के नागरिकों ने स्ट्रीट लाइटें खराब होने तथा सफाई नहीं होने के विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। डीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि वार्ड में कूड़े के ढेर लगे होने से बीमारियों फैलने का खतरा पनप रहा है। शिकायत पर कार्रवाई की नहीं होती।

पुराना कस्बा में एक मिनार मजिस्द से लेकर शेखबहाऊद्दीन पीर वाले रोड तक स्ट्रीट लाइटें खराब होने से दिन छिपते ही अंधेरा छा जाता है जिससे कोई घटना घट सकती है। लोगों ने चंदा एकत्र कर लाइटें ठीक कराई। खराब स्ट्रीट लाइटें बदलवाने, सफाई करवाने तथा जांच कर कार्रवाई कराने की मांग की। महताब, अल्लामेहर, लियाकत, मोबिन, नानू आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।