Bagpat News: चौकीदार बना डकैत...कंपनी के मालिक को दफ्तर में बंद कर 7.81 लाख लेकर फरार; मामला दर्ज
बागपत जिले में एक कोयला कंपनी के दफ्तर में मालिक को बंद कर चौकीदार 781500 रुपये से भरा बैग लेकर भाग गया। तलाश करने के बावजूद चौकीदार का पता न चलने पर पीड़ित ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी है।
By Kapil KumarEdited By: Nirmal PareekUpdated: Sat, 01 Apr 2023 11:09 PM (IST)
जागरण संवाददाता,बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से हैरान करने देने वाली खबर सामने आयी है। जिले में एक कोयला कंपनी के दफ्तर में मालिक को बंद कर चौकीदार 7,81,500 रुपये से भरा बैग लेकर भाग गया। तलाश करने के बावजूद चौकीदार का पता न चलने पर पीड़ित ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी है।
दफ्तर में बंद कर रुपये से भरा बैग लेकर फरार
मेरठ के ब्रह्मपुरी निवासी गौरव गुप्ता, कोयला कंपनी के मालिक हैं। उनका बागपत में मेरठ रोड पर दफ्तर है। ईंट भट्ठों पर कोयला सप्लाई किया जाता है। उनके द्वारा शनिवार को पुलिस को अवगत कराया गया कि कोयले के 7,81,500 रुपये शुक्रवार को आए थे। उक्त रकम बैग में कार्यालय में रखी थी। आरोप है कि देर रात कंपनी में कार्यरत चौकीदार राजू निवासी ग्राम खेड़की उनको दफ्तर में बंद कर रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया।
पुलिस चौकीदार की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी
इसके बाद कमरे से बाहर निकलने के बाद चौकीदार को तलाश किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला। उनके द्वारा कार्रवाई की मांग की गई। कोतवाली एसएसआइ मधुर श्याम का कहना है कि इस मामले में आरोपित चौकीदार राजू निवासी ग्राम खेड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।