बकाया नहीं चुकाना पड़ा महंगा, 55 बकाएदारों की संपत्ति अरबों की संपत्तिया कुर्क; राजस्व विभाग की कार्रवाई से खलबली
बकाया का भुगतान नहीं करने वाले बकायादारों की संपत्ति कुर्क कर वसूली की जाएगी। राजस्व वसूली के इस निर्देश के बाद भी लोगों ने इसे हल्के में लिया और टालमटोल करते रहे जिसपर विभाग ने सख्त रवैया अपनाया। विभाग ने 55 बकायेदारों की खेती समेत सभी संपत्तियां नीलाम कर दी। बाकि अन्य को कुर्क करने की भी जोरों से तैयारी चल रही है।
पर्याप्त मौके के बावजूद बकाएदारों ने नहीं चुकाया कर्ज
राजस्व विभाग की कार्रवाई के बाद बकाएदारों में खलबली
लापरवाही को लेकर चालकों पर कार्रवाई
इसी तरह प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में ट्रैफिक पुलिस ने लापरवाही को लेकर कार्रवाई कर दी। हाईवे किनारे खड़ी कर सवारियां भरने पर यातायात पुलिस ने रविवार को रोडवेज के 18 बसों का चालान किया। वहीं निर्धारित रूट पर नहीं दौड़ने पर 13 लाल ऑटो और 23 ई-रिक्शों के विरुद्ध भी इसी तरह की कार्रवाई की गई।आगरा रूट पर दौड़ने वाली बसों के चालक बस स्टैंड के बाहर और हाईवे किनारे जैन मंदिर के पास बसों को खड़ी कर सवारियां भरते हैं। इस कारण रास्ता जाम की स्थिति पैदा हो जाती है और जनता परेशान होती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।