भाकियू नेता नरेश टिकैत का बड़ा दावा, बोले- गठबंधन के बाद रालोद पर यकीन नहीं करेंगे मुस्लिम
दोघट कस्बे में पत्रकार वार्ता करते हुए भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि गठबंधन होने के बाद मुस्लिम अब रालोद पर यकीन नहीं करेंगे। मुस्लिम समाज रालोद से दूर हो गया है। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार का घोषणा पत्र किसान शिक्षा व्यापारियों के लिए अच्छा है लेकिन चुनाव जीतने के बाद इसे भूल जाते हैं।
संवाद सूत्र, दाहा। दोघट कस्बे में पत्रकार वार्ता करते हुए भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि गठबंधन होने के बाद मुस्लिम अब रालोद पर यकीन नहीं करेंगे। मुस्लिम समाज रालोद से दूर हो गया है।
भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार का घोषणा पत्र किसान, शिक्षा, व्यापारियों के लिए अच्छा है, लेकिन चुनाव जीतने के बाद इसे भूल जाते हैं। फिर देश का किसान आंदोलन करने को मजबूर होता है।
चुनाव को लेकर कहा कि किसान संगठन हमारे साथ हैं हर आंदोलन में रहता है। लेकिन वोट कोई कहीं भी डाले। वोट को लेकर हम किसी को नहीं रोकेंगे। संगठन के कार्यकर्ताओं पर प्रतिबंध लगाया है कि वो किसी भी पार्टी के झंडे, बैनर आदि न लगाए और किसी की गाड़ी में ना बैठे।
गठबंधन पर कहा कि गठबंधन से क्षेत्र के लोगों में मलाल है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। गठबंधन होने से मुस्लिम समाज दूर हो गया। मुस्लिम अब यकीन नहीं करेगें, आगामी समय में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इस मौके पर भाकियू नेता राजेंद्र चौधरी, थांबा चौधरी यशपाल सिंह, चौ. देवेंद्र सिंह तोमर, ब्लाक प्रमुख कुलदीप तोमर, गौरव बड़ौत, धर्मेंद्र राठी, राजीव राणा, पूर्व प्रधान देवेंद्र राणा, देवेंद्र लम्बदार, तेजवीर आदि मौजूद रहे।इसे भी पढ़ें: मैनपुरी सीट पर डिंपल के खिलाफ इस दिग्गज मंत्री को उतार सकती है भाजपा, दिल्ली हाईकमान से टिकट फाइनल!
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।