Jayant Chaudhary के भाजपा संग जाने से नाराज हुए भाकियू अध्यक्ष, बोले- तीन पीढ़ियों से साथ रहे लोगों की सलाह तक नहीं ली
भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत जयन्त के भाजपा जाने की खबरों पर नाराज हैं। उनका कहना है कि तीन पीढ़ियों से साथ रहे लोगों की सलाह तक नहीं ली। कहना है कि राजनीति में कब दुश्मन दोस्त बन जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। कल तक सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे थे जयन्त चौधरी आज सरकार का गुणगान कर रहे हैं।
संवाद सूत्र दाहा। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा की राजनीति में कुछ पता नहीं कब दुश्मन दोस्त बन जाए। कल तक सरकार की नीतियों का विरोध करने वाले जयन्त चौधरी अब भाजना से गठबंन कर लिया। हमे इस बात का मलाल रहेगा कि जो लोग तीन पीढ़ियों से उनके परिवार के साथ रहे हैं, उनसे सलाह मशविरा कर लेना चाहिए था।
भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कस्बा दोघट में रविवार को भाकियू नेता राजेंद्र चौधरी के आवास पर पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार ने कम गन्ना मूल्य घोषित कर किसानों को नुकसान पहुंचाने का ही काम किया है। किसान का गन्ना उत्पादन पर 385 रूपए कुंतल खर्च आ रहा है, जबकि मात्र 370 रुपये भाव दिया जा रहा है। कम से कम 400 रुपये कुंतल मूल्य घोषित होना चाहिए था।
Read Also: Banke Bihari Mandir: बांकेबिहारी मंदिर में इस दिन गुलाल खेलकर ठाकुरजी करेंगे होली का आगाज, खुलेगा शाहजी मंदिर का कमरा
सरकार 30 से 35 रुपए कुंतल पर और गन्ना दाम बढ़ा दे तो किसान नुकसान से बच जायेगा। सरकार को फसलों के लाभ व नुकसान का आंकड़ा किसानों से लेना चाहिए। सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान के लिए खेती घाटे का सौदा बन रही है। इससे युवाओं का खेती से मोहभंग हो रहा है।
Read Also: Yamuna Expressway: मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, बस में घुसी कार, पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत
भाजपा के साथ रालोद के गठबंधन पर कहा कि यह जयंत चौधरी की सोच है। राजनीति में कुछ भी हो सकता है, इसमें कुछ पता नहीं चलता कि कब दुश्मन दोस्त बन जाए। अभी तक जयंत चौधरी किसानों के साथ सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे थे लेकिन आज उनसे के साथ गठबंधन हो रहा है।
हमें इस बात का मलाल है कि जो लोग तीन पीढ़ियों से उनके परिवार के साथ रहे हैं उनसे तो कम से कम सलाह मशविरा कर लिया होता। जाट सभा के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, ब्लाक प्रमुख कुलदीप तोमर उर्फ चीकू, राजेंद्र चौधरी, बिजेंद्र प्रधान, प्रमोद तोमर, धर्मेंद्र राठी, शिवनारायण, रामनाथ, रामबीर सिंह आदि मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।