Move to Jagran APP

UP News: ईश्वरीय विश्वविद्यालय में फंदे से लटका मिला ब्रह्माकुमारी का शव, संचालिका समेत तीन पर हत्या का आरोप

यूपी के बागपत में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की रसोई में एक ब्रह्माकुमारी का शव फांसी के फंदे से लटका म‍िला। मृतका के घरवालों ने विश्वविद्यालय की संचालिका समेत तीन ब्रह्माकुमारी पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस इसे आत्महत्या की घटना मान रही है। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुल‍िस ने कहा क‍ि मामले की जांच की जा रही है।

By Kapil Kumar Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 08 Mar 2024 08:59 AM (IST)
Hero Image
आश्रम में पंखे पर लटकी रस्सी और घटना के बाद जांच करती बागपत पुलिस।- जागरण
संवाद सूत्र, अग्रवाल मंडी टटीरी (बागपत)। कस्बा स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की रसोई में पंखे पर फंदे से एक ब्रह्माकुमारी का शव लटका मिला। ब्रह्माकुमारी के स्वजन ने विश्वविद्यालय की संचालिका समेत तीन ब्रह्माकुमारी पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली पर तहरीर दी है। पुलिस इसे आत्महत्या की घटना मान रही है। हालांकि, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

ग्राम मीतली के पूर्व प्रधान जगत सिंह की बेटी शिल्पा पिछले सात-आठ वर्षों से अग्रवाल मंडी टटीरी स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में रहती थी। गुरुवार सुबह शिल्पा का शव विश्वविद्यालय की रसोई में पंखे पर रस्सी से लटका मिला। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।

एएसपी एनपी सिंह, सीओ हरीश भदौरिया व कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने मौका मुआयना किया। फाेरेंसिक एक्सपर्ट ने जांच की। पुलिस ने शिल्पा के शव को कब्जे लिया। शिल्पा की बहन वंदना व भाई कुंदन का आरोप है कि विश्वविद्यालय की संचालिका समेत तीन ब्रह्माकुमारी शिल्पा पर घर से रुपए लाने का दबाव बनाती थीं। इसके लिए शिल्पा का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न और मारपीट करती थीं।

शिल्पा ने पांच मार्च को फोन करके जानकारी दी थी कि उनको दो ब्रह्माकुमारी बहुत परेशान व मारपीट कर रही हैं। छह मार्च को कार्यक्रम में सभी साथियों के आने और हत्या की धमकी देने के संबंध में भी जानकारी दी थी। आरोपी अपने हिस्से की जमीन बेचकर रुपए लाने का शिल्पा पर दबाव बनाती थीं। रुपए न मिलने की वजह से आरोपियों ने शिल्पा की हत्या की है।

कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार शर्मा का कहना है कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि शिल्पा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट होगी।

उधर, संचालिका नीरू दीदी का कहना है कि वे मेरठ में रहती हैं। महाशिवरात्रि पर्व के कार्यक्रम में भाग लेकर बुधवार को ही अग्रवाल मंडी टटीरी से लौट आई थीं। ब्रह्माकुमारी शिल्पा हंसी-खुशी से कार्यक्रम में शामिल हुई थी। शिल्पा अपने भाई के ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए रुपए को लेकर जरूर परेशान रहती थी। वे शिल्पा की मौत को लेकर बेहद परेशान हैं। उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। 

ब्लड प्रेशर डाउन बता रही थी

ब्रह्माकुमारी माही ने बताया कि गुरुवार सुबह शिल्पा करीब सात बजे अपना ब्लड प्रेशर डाउन होना बता रही थी। वह किसी कार्य से विश्वविद्यालय के प्रथम तल पर बनी रसोई में चली गई थी। भूतल पर धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था। वह रसोई में गई तो शिल्पा पंखे पर रस्सी से लटकी हुई मिली। चाकू से रस्सी काटकर शिल्पा को उतारा गया। निजी चिकित्सक ने शिल्पा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, ब्रह्माकुमारी अंजू, शिल्पा के शव को देख बेहोश हो गई थी। उसका निजी अस्पताल में उपचार कराया गया।

परिवार में मचा कोहराम

ब्रह्माकुमारी शिल्पा की सात बहनें और दो भाई हैं। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। पीड़ित स्वजन को सांत्वना देने वालों का तांता लगा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।