Move to Jagran APP

किसान को फोन पर शाखा प्रबंधक ने दी गाली, आडियो प्रसारित; पूछने पर बोला- मैं अस्पताल में था

केनरा बैंक की दाहा शाखा से किसान सतप्रकाश के किसान क्रेडिट कार्ड में बिना जानकारी के ऋण जमा कर दिया गया। जब किसान ने इसकी जानकारी मांगी तो शाखा प्रबंधक ने फोन पर उसे गालियां दीं। शाखा प्रबंधक सज्जन कुमार का कहना है कि वे अस्पताल में थे और किसान की बार-बार कॉल से गुस्से में आ गए थे ।

By Veerpal Pal Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 05 Nov 2024 06:32 PM (IST)
Hero Image
किसान को फोन पर शाखा प्रबंधक ने दी गाली - प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, दाहा। केनरा बैंक दाहा शाखा से लिया गया ऋण बिना किसान को जानकारी दिए ही किसान क्रेडिट कार्ड में जमा कर लिया गया। जब किसान ने इसका कारण पूछा तो शाखा प्रबंधक ने किसान को फोन पर ही गाली-गलौच शुरू कर दी। इसकी आडियो प्रसारित हो रही है। किसान ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल के अलावा डीएम के यहां कर कार्रवाई की मांग की है।

कान्हड़ निवासी किसान सतप्रकाश ने मुख्यमंत्री पोर्टल, प्रधानमंत्री कार्यालय, डीएम, एलडीएम तथा कमिश्नर के यहां शिकायत भेजकर आरोप लगाया कि उसने बैंक से वर्ष 2014 में केसीसी बनवाया हुआ है। इसका समय-समय पर ऋण लेकर भुगतान करता रहा। लेकिन उसके भाई पर बीमारी के कारण अधिक रकम खर्च हो गई। इसकी वजह से वह वर्ष 2022 के बाद ऋण की किस्त जमा नहीं कर पाया।

शाखा प्रबंधक पर लगाया जान से मारने की धमकी देने आरोप

शाखा प्रबंधक किस्त के लिए दबाव बनाते रहे। बाद में उसे टर्म ऋण लेने की सलाह दी। उसने एक लाख का ऋण ले लिया। लेकिन जब उसने ऋण की रकम मांगी तो उसे यह कहकर रकम देने से मना कर दिया कि ऋण की रकम केसीसी में जमा कर दी गई। इसकी जब फोन पर जानकारी मांगी तो शाखा प्रबंधक ने उसे गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

इस संबंध में शाखा प्रबंधक सज्जन कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उस दिन वे अस्पताल में थे। उनका बेटा बीमार था। किसान रात के समय बार-बार फोन कर रहा था। इस कारण वे दुखी होकर गुस्से में किसान पर भड़क गए। उनका किसान को दुख पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।

प्रधान पति ने टोलकर्मी के साथ की मारपीट

रमाला: जिवाना टोल प्लाजा पर प्रधान पति ने टोल कार्यालय में घुसकर टोलकर्मी के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने प्रधान पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अंकित तालियान निवासी छुर थाना सरधना ने तहरीर में बताया कि वह जिवाना टोल प्लाजा पर टोलकर्मी है।

सोमवार देर शाम वह अपने टोल कार्यालय पर सो रहा था तभी जिवाना गांव का प्रधान पति अशोक शराब के नशे में कार्यालय में घुसकर उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। जब उसने विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। अन्य टोलकर्मियों के आने पर आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। इंस्पेक्टर एमपी सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।