UP Crime: चैटिंग फिर वीडियो कॉल...उसके बाद हत्या; बागपत में झूठी शान की खातिर दिल्ली के लड़के को पीटकर मार डाला
Brutal Murder In Baghpat हिमांशु की मां ने बताया कि किशोरी व उनके बेटे में प्रेम संबंध थे। किशोरी के स्वजन इससे नाखुश थे। आरोपित सोहनपाल व किशोरी की मां का कहना है कि हिमांशु ने 27 जून को किशोरी से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाया था। वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दे किशोरी को ब्लैकमेल कर रहा था। समझाने पर भी नहीं माना था।
जागरण संवाददाता, बागपत। झूठी आन की खातिर अपहरण कर बीए के छात्र की ईंट व डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। छात्र की मां ने किशोरी के माता-पिता, मामा व मौसेरे भाई समेत दस लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपितों ने छात्र का अपहरण कर हत्या की बात स्वीकार की है।
दिल्ली के 20 वर्षीय हिमांशु शर्मा की मां ने बागपत कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि शनिवार दोपहर हिमांशु को पड़ोसी किशोरी का पिता, चार रिश्तेदार तथा चार अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया। रात करीब साढ़े दस बजे उसे किशोरी की मां ने फोन कर बताया कि हिमांशु बागपत के गांव पाबला बेगमाबाद में है। यहां किशोरी की ननिहाल है।
अस्पताल में मृत किया घाेषित
पीड़िता अपने रिश्तेदारों और किशोरी की मां के साथ वहां पहुंची। अचेत अवस्था में पड़े हिमांशु को अस्पताल ले जाने लगे। रास्ते में पीसीआर की गाड़ी मिली तो उन्हें पूरा मामला बताया। पुलिस ने घटनास्थल से किशोरी के मामा सोहनपाल और मौसेरे भाई आकाश को गिरफ्तार कर लिया। जिला अस्पताल में हिमांशु को मृत घोषित कर दिया।ये भी पढ़ेंः UP News: सूरजपाल उर्फ 'भाेले बाबा' के आश्रम की करोड़ों की संपत्ति पर सामने आया नया अपडेट, कुछ महीने पहले किया ये काम!
पूरे प्लान के तहत की हत्या
छात्र हिमांशु शर्मा की हत्या प्लान के तहत की गई है। पुलिस के मुताबिक किशोरी के मोबाइल से चैटिंग करके पहले हिमांशु को अपने पास बुलाने की कोशिश की। हिमांशु नहीं आया तो किशोरी से वीडियो कॉल कराई गई। जैसे ही हिमांशु बताए गए स्थान पर पहुंचा, तभी उसको कार में डालकर आरोपित पाबला बेगमाबाद लेकर पहुंचे, जहां पर बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी।ये भी पढ़ेंः Hathras Case: खुलती जा रही हैं 121 मौतों के पीछे की परतें!, क्यों मची भगदड़; न्यायिक जांच आयोग की टीम को बताई वजह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।