Move to Jagran APP

बागपत में छह प्रत्याशियों ने भरे पर्चे, बसपा प्रत्याशी की पत्नी भी निर्दलीय मैदान में, करोड़पति हैं BSP उम्मीदवार

बसपा प्रत्याशी समेत प्रवीण बंसल समेत छह लोगों ने भरे पर्चे। सुरक्षा की दृष्टि से कलक्ट्रेट को छावनी बनी नजर आई। कलक्ट्रेट के सामने दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर कलक्ट्रेट साइड में दोनों ओर 100-100 मीटर पहले बैरियर तथा जिग जैग लगाकर उम्मीदवारों के अनावश्यक लोगों को रोकने का प्रबंध किया गया। बीएसपी प्रत्याशी की पत्नी ने भी पर्चा भरा है।

By Jaheer Hasan Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 03 Apr 2024 05:43 PM (IST)
Hero Image
बसपा प्रत्याशी प्रवीण बंसल नामांकन के लिए जाते हुए।
जागरण संवाददाता, बागपत। लोकसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्माने लगा है। बागपत में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा इसलिए नामांकन करने के काम तेज हो गया है। बसपा प्रत्याशी प्रवीण बंसल समेत छह लोगों ने नामांकन किया। इस दौरान कलक्ट्रेट पर सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही।

बुधवार को कलक्ट्रेट के मुख्य गेट से केवल उन लोगों को प्रवेश दिया गया जो नामांकन पत्र खरीदने या जमा कराने के लिए आए। बाकी लोगों को दूसरे गेट से प्रवेश दियागया। प्रात: 11 से दोपहर तीन बजे तक जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष संख्या चार में नामांकन प्रक्रिया चली। बसपा से 43 वर्षीय प्रवीण बंसल निवासी एफ-12, ईस्ट ज्योति नगर दिल्ली ने नामांकन किया है। उन्होंने नामांकन के दो सेट जमा कराए हैं।

ये भी पढ़ेंः UP Politics: अखिलेश के एक फोन कॉल ने किया 'ऑल इज वेल', उपेक्षा से नाराज सपा के राष्ट्रीय महासचिव को विशेष विमान से बुलाया लखनऊ

इससे पहले बसपा कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पर एकत्र हुए जहां से नामांकन कराने के लिए कलक्ट्रेट पहुंचे थे। बसपा मंडल कोर्डिनेटर जगरूप जाटव, जिलाध्यक्ष विक्रम भाटी, जिला प्रभारी वीरेंद्र जाटव व मोहित आनंद, हाजी फिरोज, शशिकांत तथा सुनील आदि मौजूद रहे। वहीं बहुजन मुक्ति पार्टी से सोहनबीर, सुभाष निर्दलीय, आजाद अधिकार सेना से मुकेश कुमार शर्मा, रूबी कश्यप पत्नी पत्नी सुभाष कश्यप ने सर्वजन लोक शक्ति पार्टी तथा अंजू बंसल ने अपने 10-10 प्रस्तवकों के साथ नामांकन किया।

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में भाषण देते भावुक हुए जयंत चौधरी; विपक्ष के आरोपों पर दिया जवाब, बोले-मैं पलटा नहीं, इसे पटखनी देना...

धर्मपुरी बेगमाबाद मोदीनगर निवासी पूजा कुशवाह ने नामांकन पत्र खरीदा। सपा में घमासन के चलते बुधवार को किसी ने नामांकन नहीं किया। अब सपा प्रत्याशी अंतिम दिन चार अप्रैल को ही नमांकन करेंगे।

राजनीति दल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बसपा के प्रत्याशी की पत्नी ने ठोकी ताल 

बसपा प्रत्याशी प्रवीण बंसल की पत्नी अंजू बंसल ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किया है।

नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। बुधवार को बसपा प्रत्याशी समेत छह लोगों ने नामांकन किया है। अब तक 30 नामांकन पत्र बिके हैं। - पंकज वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी

करोड़पति हैं बसपा प्रत्याशी...जमीन और सोने चांदी के गहने पास

बसपा प्रत्याशी प्रवीण बंसल ने अपने नामांकन पत्र के साथ संपत्ति का जो ब्याेरा दिया उसमें वे तथा उनकी पत्नी करोड़ों की मालिक हैं। वर्ष 2022-23 में प्रवीण बंसल ने 31.48 लाख रुपये तथा पत्नी अंजू बंसल ने 11.14 लाख रुपये तथा बेटे प्रियांशु बंसल ने 4.87 लाख रुपये का इनकम टैक्स रिटर्न भरा है। उनके खिलाफ ज्योतिनगर दिल्ली में एक अपराधिक मुकदमा दर्ज हैं। उनके एक बैंक खाते में 12,77,955 रुपये, दूसरे बैंक खाते में 24 हजार तथा तीसरे बैंक खाते में दो हजार रुपये जमा हैं।

पत्नी के खाते हैं इतने रुपये

उनकी पत्नी के एक बैंक खाते में 2,03,560 रुपये, दूसरे बैंक खाते में एक हजार रुपये जमा हैं। पत्नी के पीएफ के रूप में 99, 184 रुपये तथा 5,01081 रुपये के शेयर हैं। बसपा प्रत्याशी का तीन लाख रुपये और पत्नी का पांच लाख् का बीमा है। उनके पास 26.52 लाख रुपये तथा पत्नी के पास 49.67 लाख रुपये तथा आश्रित के पास 29,82, 50 रुपये के सोने चांदी के जेवर हैं।

मकान व गांव में कृषि जमीन है। यूं उनके पास कुल 5.92 करोड़ रुपये, पत्नी के पास 1.,3 करोड़ रुपये तथा एक आश्रित के 25.80 लाख रुपये की संपत्ति है। खुद पर 1.90 करोड़ रुपये और पत्नी पर 11.25 लाख रुपये और एक आश्रित पर 13.97 लाख रुपये का लोन है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।