Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

यूपी में आठ मकानों पर गरजा बुलडोजर, कुख्यात बदमाश के घर को नहीं कर पाया ध्वस्त; उल्टे पैर लौटे अधिकारी

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खट्टा प्रहलादपुर गांव में ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए 8 मकानों को ध्वस्त कर दिया। कुख्यात बदमाश राहुल खट्टा की मां और ग्राम प्रधान क्षमा देवी समेत आधा दर्जन लोगों को 48 घंटे में अन्य मकान खाली करने का नोटिस जारी किया गया है।

By Inshad Ali Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 12 Sep 2024 01:48 PM (IST)
Hero Image
खट्टा प्रहलादपुर गांव में ग्राम समाज की भूमि पर बने मकान को ध्वस्त करता बागपत जिला प्रशासन का बुलडोजर। जागरण

संवाद सूत्र, चांदीनगर। राजस्व विभाग ने खट्टा प्रहलादपुर में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाए गए आठ मकानों को गिरा दिया। कुख्यात बदमाश रहे राहुल खट्टा की मां एवं ग्राम प्रधान क्षमा देवी समेत आधा दर्जन लोगों को नोटिस जारी कर 48 घंटे में अन्य मकान खाली करने को कहा गया है। इस दौरान टीम को ग्रामीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा।

खट्टा प्रहलादपुर गांव में खसरा 2399 में लगभग एक हेक्टेयर भूमि ग्राम समाज की है जिसमें आबादी वाल्मीकि दर्ज है। इस पर ग्राम प्रधान क्षमा देवी समेत गांव के मानसिंह, फूलसिंह, चरणसिंह, सुखबीर, संजय, ब्रह्मपाल समेत 16 लोगों ने कब्जा कर मकान बना लिए। इनका तहसीलदार कोर्ट में वाद खारिज हो गया।

डीएम के निर्देश पर हुआ कार्रवाई

बुधवार को डीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार पिलाना अनीता गुप्ता, राजस्व निरीक्षक दीपक शर्मा, लेखपाल मोहित तोमर व सचिन कुमार पुलिस और पीएसी के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने बुलडोजर चलवा कर प्रेमपाल, उम्मेद, टीटू, ऋषि, संजय, बिजेन्द्र, सोहनपाल और ब्रजपाल के मकानों को गिरा दिया।

पुलिस बल अधिक होने के कारण ग्रामीणों की एक नहीं चली। नायब तहसीलदार अनीता गुप्ता ने बताया कि ग्राम प्रधान क्षमा देवी पत्नी किशन, मानसिंह पुत्र धर्मसिंह समेत आठ लोगों को नोटिस जारी कर 48 घंटे का समय दिया गया ताकि ये लोग अपने मकान खाली कर दें। बताया कि आगे की कार्रवाई तीन दिन बाद की जाएगी।

प्रशासन नहीं गिरा पाया राहुल खट्टा का मकान

राजस्व विभाग कुख्यात बदमाश रहे राहुल खट्टा की मां और ग्राम प्रधान क्षमा देवी के मकान को हाथ नहीं लगा पाया। जिस समय गांव में टीम पहुंची तों लोगों में उत्सुकता थी कि क्या राहुल खट्टा का मकान राजस्व विभाग की टीम गिरा पाएगी या नहीं। टीम नोटिस देकर बिना मकान तोड़े लौट गई।

इसे भी पढ़ें: जब अडंरपास में भरे पानी में फंसे डीएम साहब, एक फोन पर आए ट्रैक्टर ने पार कराई नैया; VIDEO VIRAL

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर