CM Yogi In Baghpat: बागपत में गरजे सीएम योगी, बोले- महिलाओं-बेटियों से छेड़छाड़ करने वालों को चुकानी होगी कीमत
CM Yogi In Baghpat मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बागपत दौरे पर हैं। 351 करोड की 311विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास में कसर नहीं छोड रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि महिलाओं-बेटियों से छेड़छाड़ करने वालों को कीमत चुकानी होगी।
By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Thu, 26 Oct 2023 02:30 PM (IST)
जेएनएन, बागपत। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बागपत दौरे पर हैं। यहां 351 करोड की 311विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास में कसर नहीं छोड रही है।
जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता वैदिक कॉलेज बड़ौत को विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। महिलाओं-बेटियों से छेड़छाड़ करने वालों को कीमत चुकानी होगी। योगी ने कहा कि बागपत का गन्ना शानदार है। दुनिया के लोगों को बागपत से खेती की सीख लेनी चाहिए।
सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार अन्नदाता और दस्तकारों का सम्मान करने मैं कसर नहीं छोड़ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कालेज का शिलान्यास करने के लिए भी जल्द बागपत आऊंगा। बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले एक साल में 500 खिलाड़ियों को यूपी पुलिस में नौकरी दी है।
यह भी पढ़ें: PM Modi नवंबर के पहले सप्ताह में आ सकते हैं काशी! बनारस संकुल समेत इन महत्वपूर्ण योजनाओं की देंगे सौगात
यह भी पढ़ें: PM Kisan Nidhi Yojana: 15वीं किस्त का इंतजार हुआ खत्म! योजना से वंचित किसान 31 से पहले करा लें ये काम, नहीं तो....