यूपी में 37 सीटें जीतने के बावजूद अखिलेश यादव की बढ़ गईं मुश्किलें, जयंत चौधरी के गढ़ में सपा प्रत्याशी को...
वहीं चुनाव में सुर्खियों में रहने वाले छपरौली कस्बे में रालोद 57.50 प्रतिशत यानी 3913 वोट तथा सपा को 2345 वोट यानी 57.50 प्रतिशत वोट मिली। बसपा भी 399 यानी 5.86 प्रतिशत वोट मिली हैं। जिस छपरौली कस्बे में अजित सिंह के निधन के बाद जयन्त चौधरी को चौधराहट की पगड़ी बांधी गईं थी वहां सपा को इतनी वोट मिलना मामूली बात नहीं है।
जागरण संवाददाता, बागपत: रालोद नेताओं के गांवों में पार्टी प्रत्याशी डा. राजकुमार सांगवान के लिए वोटों की खूब वर्षा हुई है। रालोद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज उज्जवल के हजूराबाद गढ़ी गांव में पार्टी प्रत्याशी डा.राजकुमार सांगवान को एकतरफा वोट मिली। रालोद 608 वोट, बसपा 93 वोट मिली पर सपा 27 वोट पर सिमट गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय के काकौर गांव में रालोद को 998 वोट, सपा को 455 वोट व बसपा को केवल 70 वोट मिली है।
वहीं चुनाव में सुर्खियों में रहने वाले छपरौली कस्बे में रालोद 57.50 प्रतिशत यानी 3913 वोट तथा सपा को 2345 वोट यानी 57.50 प्रतिशत वोट मिली। बसपा भी 399 यानी 5.86 प्रतिशत वोट मिली हैं। जिस छपरौली कस्बे में अजित सिंह के निधन के बाद जयन्त चौधरी को चौधराहट की पगड़ी बांधी गईं थी वहां सपा को इतनी वोट मिलना मामूली बात नहीं है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।