Baghpat News: मकान बिकाऊ है...झगड़े के बाद लोगों ने अपने घरों पर चिपकाए पैम्फलेट, पीएसी तैनात
Baghpat News मुस्लिमों के डर से लूंब गांव में घरों पर मकान बिकाऊ है के पैम्फलेट चिपकाए गए हैं। मंगलवार शाम को दो समुदायों के बीच झगड़ा हुआ था जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों को पीटा गया था। पुलिस ने 17 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार को गिरफ्तार कर लिया है। गांव में पुलिस और पीएसी तैनात की गई है।
संवाद सूत्र, जागरण छपरौली/बागपत। लूंब गांव में मंगलवार शाम दो समुदाय के बीच हुए झगड़े का मामला तूल पकड़ गया है। पीड़ितों ने आरोपित लोगों पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए अपने तीन घरों के बाहर मकान बिकाऊ है के पैम्फलेट चिपका दिए।
इसके बाद यह मामला थाने तक पहुंचा तो बुधवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घरों पर लगे पैम्फलेट उतार दिए। पुलिस ने 17 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार आरोपितों को अदालत में पेश किया। गांव में पुलिस व पीएसी तैनात की गई है।
पुलिस ने चार आरोपित लिए हिरासत में
लूंब गांव निवासी सनी ने पुलिस को बताया कि 27 अगस्त की शाम साढ़े चार बजे वह घर से घेर में जा रहा था। उसी दौरान लुकमान और आरिफ ने अपने समुदाय के लोगों को बुला लिया और मावे की भट्ठी की शिकायत करने की बात करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। शोर सुनकर उसका भाई सतीश, बहन सोनिया व दीपा आई तो आराेपितों ने उनके साथ भी जमकर मारपीट कर दी।इस दौरान उसकी बहनों के कपड़े भी फट गए। उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई। पुलिस मौके पर पहुंची और चार आरोपितों को हिरासत में ले लिया। रात के समय आरोपितों ने उन्हें जान से मारने और गांव से भगाने की धमकी दी, जिससे वे दहशत में आ गए।
घरों पर चिपकाए पोस्टर
उधर, बुधवार सुबह सनी, उसके भाई संदीप और पिता वेदपाल ने अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ है के पर्चा चिपका दिए। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घरों के बाहर लगे पर्चे उतार दिए। पीड़ित लोगों को सुरक्षा का भराेसा दिया। इस दौरान पीड़ित परिवार की महिलाओं ने आरोपितों द्वारा किए हमले की जानकारी ऑन कैमरा सुनाई। इसमें यह भी बताया कि हमला करने वालों की संख्या 40 से 50 के बीच थी। मौके पर तनाव को देखते हुए पीएसी के जवानों को गांव में भेजा गया। घटनास्थल पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं।17 लोगों के खिलाफ दी तहरीर
वादी संदीप पुत्र वेदपाल ने लुकमान, आरिफ, फरमान, आदिल, मेहरबान, मोहीन, कमल, वसीम, शहजाद, आशु, नौशाद, गुलाब, बंटी, शमीम, इकबाल, जमील समेत 17 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह सिरोही ने बताया कि संदीप की तहरीर पर 17 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित जमील पुत्र निजामूद्दीन, आशु पुत्र यामीन, शहजाद पुत्र शरीफ व मेहरबान पुत्र हमीद उर्फ मिद्दा निवासी लूंब को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जिला कारागार भेज दिया है। गांव में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। दोनों पक्षों के लोगों के बीच अब किसी तरह का तनाव नहीं है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।