Move to Jagran APP

यूपी की इस हाईप्रोफाइल सीट पर सपा के टिकट को लेकर घमासान, पांच ने खरीदा नामांकन पत्र; अखिलेश के फैसले का इंतजार

यूं तो बागपत लोकसभा सीट पर सपा ने मनोज चौधरी को प्रत्याशी घोषित कर रखा है लेकिन दूसरे नेता खुद चुनाव लड़ने को उनका टिकट कटवाने को एडी चोटी का जोर लगा रहे हैं। इसके साथ ही कई नेताओं ने खुद की प्रबल दावेदारी का दावा किया है। वहीं पांच नेताओं ने सपा के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र भी खरीद लिया है।

By Ashu Singh Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 03 Apr 2024 08:45 AM (IST)
Hero Image
यूपी की इस हाईप्रोफाइल सीट पर सपा के टिकट को लेकर घमासान, पांच ने खरीदा नामांकन पत्र
जागरण संवाददाता, बागपत। चार अप्रैल को नामांकन का अंतिम दिन है लेकिन सपा में प्रत्याशी को लेकर घमासान मचा हुआ है। बागपत के सपा नेताओं ने लखनऊ में डेरा डाले हैं लेकिन हाईकमान स्थिति स्पष्ट नहीं कर रहे जिससे अनेक कार्यकर्ता हताश और निराश हैं।

यूं तो सपा ने मनोज चौधरी को प्रत्याशी घोषित कर रखा है लेकिन दूसरे नेता खुद चुनाव लड़ने को उनका  टिकट कटवाने को एडी चोटी का जोर लगा रहे हैं। चार दिन पहले साहिबाबाद के पूर्व विधायक अमरपाल  शर्मा ने पुरा गांव में ब्राह्मणों की सभा कर खुद को सपा प्रत्याशी बता ताल ठोंक चुके हैं।

सपा प्रत्याशी के रूप में पांच ने खरीदा नामांकन पत्र

वहीं मनोज और अमरपाल के अलावा निवाड़ी गांव के जनमेजय, बड़ौत के विकास मलिक और छपरौली के विदुर कुमार भी सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र खरीद चुके हैं। यानी सपा के पांच लोग लाइन में  हैं। सपा के तीन धड़ों के लोग लखनऊ में डेरा डाले हैं लेकिन हाईकमान स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रहे जिससे  बागपत में न केवल सपाइयों बल्कि दूसरे दलों के लोगों में भी सस्पेंस बना है।

सपा हाईकमान के इस रुख को लेकर कई कार्यकर्ताओं में हताशा-निराशा और नाराजगी है। सपा के एक नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि दूसरे दल प्रचार में मीलों आगे निकल गए और एक हमारी पार्टी हैं कि प्रत्याशी को लेकर सस्पेंस खत्म नहीं कर पाई।

वहीं सपा से घोषित प्रत्याशी मनोज चौधरी ने कहा कि बागपत में प्रत्याशी बदले जाने का सवाल ही नहीं उठता। वे प्रत्याशी हैं तथा तीन या चार अप्रैल को नामांकन करेंगे। सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र देव का पक्ष जानने को फाेन किया लेकिन उन्होंने काल रिसीव नहीं की।

इसे भी पढ़ें: सपा में टिकट को लेकर घमासान, मेरठ सीट पर अटकलों का दौर जारी; रेस में ये दिग्गज नेता हैं शामिल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।