दिल्ली-यमुनोत्री हाई-वे पर ट्रक और कार की टक्कर से लगी आग, पांच झुलसे; दिल्ली किए गए रेफर
Bagpat Accident दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर एक भीषण दुर्घटना में ट्रक और कार की टक्कर से दोनों वाहनों में आग लग गई। इस हादसे में पांच लोग झुलस गए जिन्हें गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, बागपत। दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर लधवाड़ी मोड़ के निकट ईंट ढोने वाले ट्रक और कार की आपस में टक्कर होने से दोनों वाहनों में आग लग गई। ट्रक सवार पांच व्यक्ति झुलस गए। उन्हें जिला अस्पताल से सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली के लिए रेफर किया गया। वहीं सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने वाहनों पर लगी आग पर काबू पाया।
सोमवार सुबह करीब पांच बजे बागपत से बड़ौत की ओर ट्रक व कार जा रही थी। लधवाड़ी मोड़ के निकट पहुंचने पर दोनों वाहन आपस में टकरा गए, जिनमें आग लग गई। कार से निकलकर सवार लोग दौड़ पड़े तथा ट्रक में सवार 23 वर्षीय सोनू पुत्र मिट्ठन पाल निवासी बड़ौत, 25 वर्षीय रोहित पुत्र वीरसेन व 18 वर्षीय बादल पुत्र मनोज निवासी ग्राम ढिकाना, 30 वर्षीय टिंकू पुत्र सोम व 40 वर्षीय सत्यवीर पुत्र मोहन वीर निवासीगण ग्राम जौनमाना झुलस गए।
आग की लपटें उठती देख लोगों की वहां भीड़ लग गई। वहां पर मौजूद लोगों ने झुलसे व्यक्तियों को ट्रक से बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से सोनू ,रोहित ,बादल व सतवीर की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सफदरगंज हास्पिटल दिल्ली के लिए रेफर किया।
वहीं दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर वाहनों का आवागमन सुचारू कराया।कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।