Move to Jagran APP

दिल्ली-यमुनोत्री हाई-वे पर ट्रक और कार की टक्कर से लगी आग, पांच झुलसे; दिल्ली किए गए रेफर

Bagpat Accident दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर एक भीषण दुर्घटना में ट्रक और कार की टक्कर से दोनों वाहनों में आग लग गई। इस हादसे में पांच लोग झुलस गए जिन्हें गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 04 Nov 2024 11:46 AM (IST)
Hero Image
हाईवे पर टक्कर होने से ट्रक और कार में लगी आग, पांच झुलसे
जागरण संवाददाता, बागपत। दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर लधवाड़ी मोड़ के निकट ईंट ढोने वाले ट्रक और कार की आपस में टक्कर होने से दोनों वाहनों में आग लग गई। ट्रक सवार पांच व्यक्ति झुलस गए। उन्हें जिला अस्पताल से सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली के लिए रेफर किया गया। वहीं सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने वाहनों पर लगी आग पर काबू पाया।

सोमवार सुबह करीब पांच बजे बागपत से बड़ौत की ओर ट्रक व कार जा रही थी। लधवाड़ी मोड़ के निकट पहुंचने पर दोनों वाहन आपस में टकरा गए, जिनमें आग लग गई। कार से निकलकर सवार लोग दौड़ पड़े तथा ट्रक में सवार 23 वर्षीय सोनू पुत्र मिट्ठन पाल निवासी बड़ौत, 25 वर्षीय रोहित पुत्र वीरसेन व 18 वर्षीय बादल पुत्र मनोज निवासी ग्राम ढिकाना, 30 वर्षीय टिंकू पुत्र सोम व 40 वर्षीय सत्यवीर पुत्र मोहन वीर निवासीगण ग्राम जौनमाना झुलस गए।

आग की लपटें उठती देख लोगों की वहां भीड़ लग गई। वहां पर मौजूद लोगों ने झुलसे व्यक्तियों को ट्रक से बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से सोनू ,रोहित ,बादल व सतवीर की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सफदरगंज हास्पिटल दिल्ली के लिए रेफर किया।

वहीं दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर वाहनों का आवागमन सुचारू कराया।

कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

एचटी की लाइन की चपेट में आने से 10वीं के छात्र की मौत

मेरठ: भावनपुर गांव में घर के सामने से गुजर रही एचटी की लाइन की चपेट में आने से 10वीं के छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

भावनपुर गांव निवासी कुलदीप एक ट्रेवल्स एजेंसी पर गाड़ी चलाते है। उनके दो बेटी और एक बेटा 16 वर्षीय कार्तिक है। कार्तिक कक्षा 10 वीं की पढ़ाई कर रहा था। सोमवार सुबह नहाने के बाद कार्तिक अपने मकान की छत पर लगी ग्रिल पर अंडरवियर सुखाने चला गया। इसी दौरान ग्रिल के पास से गुजर रही एचटी की लाइन की चपेट में आ गया। जिससे कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई।

कार्तिक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के लोगों का वहां जमावड़ा लग गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी भी वहां पहुंचे। ग्रामीणों का कहना था कि वह लोग इस लाइन को हटाने के लिए बिजली विभाग से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसको लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश दिखाई दिया।

इसे भी पढ़ें: यूपी में गहराया पराली का संकट, पयार की लपटों से आसमान हुआ काला; गठित 816 टीमों पर उठ रहें सवाल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।