Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Baghpat News : ट्रैक्टर की ट्यूब लेकर नदी में कूदे चार दोस्त, डूबने से हुई मौत- घर में मचा कोहराम

UP News in Hindi आकाश के साथियों ने दोपहर एक बजे इसकी सूचना उनके स्वजन को दी। स्वजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे तथा इसकी सूचना करीब ढाई बजे डायल 112 पुलिस पर दी। इसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा सूचना दमकल विभाग व एनडीआरएफ गाजियाबाद को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Veerpal Pal Edited By: Mohammed Ammar Updated: Mon, 19 Aug 2024 08:49 PM (IST)
Hero Image
यह तस्वीर प्रतीकात्मक रूप के तौर पर प्रयोग की गई है।

संवाद सूत्र, जागरण दाहा। मिलाना गांव के सामने हिंडन नदी में नहाने गए चार युवक नदी में डूब गए। इनमें तीन युवक किसी तरह नदी के तेज बहाव से बाहर निकलने में सफल रहे। जबकि एक युवक लापता है जिसकी नदी में तलाश जारी है। तमेलागढ़ी निवासी आकाश पुत्र राजवीर, आजाद पुत्र समय सिंह, वीरेन पुत्र सुंदर जबकि रिश्तेदारी में आए बादल पुत्र संजीव चारों दोस्त मिलाना के सामने हिंडन नदी में करीब 11 बजे दोपहर नहाने गए थे।

ट्रैक्टर की ट्यूब लेकर कूदे थे नदी में 

जाता है कि चारो दोस्त ट्रैक्टर की ट्यूब लेकर नदी में कूद थे लेकिन कुछ ही देर बाद अचानक नदी के तेज बहाव के बीच ट्यूब में पंक्चर हो गया।। इससे चारों युवक नदी के बहाव में बहने लगे। इनमें नदी के बहाव के साथ साथ तैरते हुए तीन दोस्त आजाद, बादल व वीरेन नदी से बाहर निकल आए मगर आकाश 20 वर्ष पुत्र राजबीर वाल्मीकी निवासी तमेलागढ़ी तेज बहाव में फंसकर लापता हो गया।

आकाश के साथियों ने दोपहर एक बजे इसकी सूचना उनके स्वजन को दी। स्वजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे तथा इसकी सूचना करीब ढाई बजे डायल 112 पुलिस पर दी। इसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा सूचना दमकल विभाग व एनडीआरएफ गाजियाबाद को दी गई।

सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने हेड कांस्टेबल अनिल कुमार के नेतृत्व में नदी में कांटा डालकर युवक की तलाश की लेकिन लापता सफलता नहीं मिली। आकाश वाल्मीकी है जबकि आजाद, बादल, वीरेन कश्यप है। दोघट थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह जादौन ने बताया की पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। इस घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया दिया है। एनडीआरएफ गाजियाबाद को भी सूचना दे दी गई है देर रात तक उनके यहां पहुंचने की उम्मीद है। मौके पर ग्रामीण एवं पुलिस मौजूद है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर