बागपत में हिस्ट्रीशीटर की गोलियों से भूनकर हत्या, कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका ने साथियों के साथ दिया घटना को अंजाम
यूपी के बागपत में हिस्ट्रीशीटर और शराब माफिया प्रवीण उर्फ बब्बू की बलकटी से प्रहार के बाद ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। 50 राउंड से अधिक गोलियां चलने से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका व उसके साथियों पर हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।
जागरण संवाददाता, बागपत। हिस्ट्रीशीटर और शराब माफिया प्रवीण उर्फ बब्बू की बलकटी से प्रहार के बाद ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। 50 राउंड से अधिक गोलियां चलने से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका व उसके साथियों पर हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।
एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ढिकौली गांव का प्रवीण उर्फ बब्बू चांदीनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर तथा शराब माफिया था। सोमवार देर रात पूर्व प्रधान जयकुमार के मकान पर बब्बू व ज्ञानेंद्र तथा कुछ अन्य लोग खाना खा रहे थे। इसी दौरान उनके बीच कहासुनी हो गई। इस पर कुख्यात ज्ञानेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रवीण पर पहले बलकटी से प्रहार किया और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। प्रवीण को कई गोलियां लगीं। इसके बाद ज्ञानेंद्र अपने साथियों के साथ हथियार लहराते हुए फरार हो गया। स्वजन प्रवीण को पिलाना सीएचसी ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यहीं से पुलिस को सूचना मिली।
एसपी अर्पित विजयवर्गीय, एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि प्रवीण उर्फ बब्बू की हत्या हिस्ट्रीशीटर ज्ञानेंद्र ढाका ने की है। ये दोनों खाना खा रहे थे। इसी दौरान विवाद होने पर घटना को अंजाम दिया गया। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
दुष्कर्म के आरोपित लाइब्रेरी संचालक के गिरफ्तारी वारंट को अर्जी दाखिल
जागरण संवाददाता, बागपत। फरीदाबाद के एक होटल में दिव्यांग युवती से दुष्कर्म करने के मामले में आरोपित लाइब्रेरी संचालक की गिरफ्तारी वारंट के लिए अदालत में अर्जी दाखिल की गई है। आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी है। बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की अनुसूचित जाति की युवती का आरोप है कि गत 25 सितंबर को प्रतियोगी परीक्षा दिलाने के लिए गांव का लाइब्रेरी संचालक मिंटू उसको फरीदाबाद लेकर गया था।
आरोप है कि वहां पर एक होटल में उसके साथ आरोपित ने दुष्कर्म किया था। इसका पता चलने पर दर्जनों महिलाओं ने एक अक्टूबर को लाइब्रेरी में तोड़फोड़ कर आरोपित की चप्पलों से पिटाई की थी। कोतवाली पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो पीड़ितों ने एसपी अर्पित विजयवर्गीय से शिकायत की थी।
एसपी के आदेश पर चार अक्टूबर को आरोपित मिंटू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली। सीओ हरीश भदौरिया का कहना है कि आरोपित मिंटू के गिरफ्तारी वारंट के लिए अदालत में अर्जी दाखिल की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।