Move to Jagran APP

एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बागपत पुलिस में किया बड़ा फेरबदल, 60 पुलिसवालों के तबादले; TSI लाइन हाजिर, TI भी हटाए

Baghpat Police Transfer Update News बागपत पुलिस में बड़ा फेरबदल एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने 40 अधिकारियों के तबादले किए हैं। यातायात प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह को अपराध शाखा भेजा गया है जबकि एक यातायात दारोगा को लाइन हाजिर किया गया है। तीन थाना और आठ चौकी प्रभारियों को भी बदला गया है। इस फेरबदल से पुलिस विभाग में हलचल मच गई है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 19 Oct 2024 02:03 PM (IST)
Hero Image
UP News: बागपत के एसपी हैं अर्पित विजयवर्गीय।

जागरण संवाददाता,बागपत। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने शुक्रवार सुबह 13 इंस्पेक्टर समेत 40 दारोगा की तैनाती में फेरबदल किया है। यातायात प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह को अपराध शाखा भेजा तथा एक यातायात दारोगा को लाइन हाजिर किया गया। तीन थाना व आठ चौकी के प्रभारी बदले है।

दोघट थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह को आईजीआरएस/डीसीआरबी प्रभारी बनाया गया। आईजीआरएस/डीसीआरबी प्रभारी इंस्पेक्टर बच्चू सिंह को दोघट थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई।

छपरोली थाना प्रभारी को बिनौली भेजा

छपरौली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बिनौली थाना प्रभारी को नियुक्त किया है, जबकि पहले थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मगनवीर सिंह गिल को अपराध शाखा भेजा गया। एसपी के पीआरओ इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा को छपरौली थाना प्रभारी नियुक्त किया गया। एएचटी प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह को पैडागाजी कोर्स में जाने की वजह से रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया। यातायात प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह को अपराध शाख भेजा गया। अपराधा शाखा के इंस्पेक्टर बृजेश कुमार को एएचटी प्रभारी बनाया गया।

यातायात प्रभारी निरीक्षक बने सतेंद्र सिंह

इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह को यातायात प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया। इंस्पेक्टर संजय कुमार को साइबर थाना भेजा गया। रिजर्व पुलिस लाइन के इंस्पेक्टर धनप्रकाश दक्ष व रवेंद्र सिंह को अपराध शाखा तथा इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार को छपरौली थाना निरीक्षक अपराध नियुक्त किया गया। रमाला थाना एसआई विकास कुमार को छपरौली थाना भेजा गया। दाहा चौकी प्रभारी एसआई विकास चौहान को बागपत कस्बा चौकी प्रभारी, दोघट थाना एसआई रजत कुमार को दाहा चौकी प्रभारी, एसआई विपिन कुमार को टीकरी चौकी प्रभारी नियुक्त किया, जबकि इस चौकी के पहले प्रभारी एसआई अखिलेश यादव को ककड़ीपुर चौकी प्रभारी बनाया गया।

बालौनी थाना भेजे एसएसआई नंद किशोर

रिजर्व पुलिस लाइन के एसआई कुलजीत सिंह को डूंडाहेड़ा चौकी प्रभारी, बड़ौत कोतवाली एसआई दीपक कुमार को बड़ागांव चौकी प्रभारी बनाया गया, जबकि बड़ागांव चौकी के पहले प्रभारी एसआई धीरज कुमार को हिंडन पुल बालैनी चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया, इस चौकी के पहले प्रभारी एसआई मुकेश सिंह को सिंघावली अहीर थाने एसएसआई नियुक्त किया गया तथा एसएसआई नंद किशोर को बालैनी थाना भेजा गया।

बागपत में पुलिसवालों के किए तबादले।

यातायात एसआई सफी अहमद को किया लाइन हाजिर

यातायात एसआई सफी अहमद को लाइन हाजिर किया गया। रिजर्व पुलिस लाइन के एसआई बिजेंद्र सिंह को यातायात एसआई नियुक्त किया। एसआई दुर्गेश कुमार को बड़ावद चौकी प्रभारी, एसआई दिनेश चंद को पैरवी सेल, एएआई मंजीत सिंह को बागपत कोतवाली भेजा गया। एसआई कृपेंद्र सिंह को दोघट थाना एसएसआई नियुक्त किया, जबकि पहले एसएसआई मनोज कुमार को बालैनी थाना भेजा गया।

ये भी पढ़ेंः इस बार खास है करवाचौथ, पांच शुभ संयोग घाेलेंगे दांपत्य जीवन में मिठास; बरेली के ज्योतिषाचार्य ने बताए व्रत के नियम

ये भी पढ़ेंः Bulldozer Action: शहर में गरजा प्रशासन का बुलडोजर तो मच गई खलबली, 65 बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कराई

बड़ावद चौकी प्रभारी एसआई विजय सिंह को बिनौली थाना भेजा गया। एसआई संजीव कुमार को छपरौली थाना, एसआई रंजीत कुमार व एसआइ कृष्णवीर सिंह को चांदीनगर थाना, एसआई सूर्यदीप सिंह को वाचक एएसपी, एसआई सुरेश दीक्षित को न्यायालय सुरक्षा, एसआई विकट सिंह को बड़ौत कोतवाली, एसआई सरिता को एएचटी में नियुक्त किया।

टीआई पर लगते रहे परेशान करने के आरोप

लोगों का आरोप होता था कि टीआई चेकिंग के नाम पर परेशान करते हैं। माना जा रहा है कि शिकायत मिलने पर ही टीआई को हटाया गया तथा टीएसआई को लाइन हाजिर किया गया है, हालांकि पुलिस अफसर रूटीन ट्रांसफर बता रहे हैं।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।