Baghpat: नहीं मिला खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल, दो दिन तलाशती रही पंजाब पुलिस, साथ ले गई पूर्व प्रधान का बेटा
Baghpat News पहचान को पुलिस ने अमृतपाल के लोगों को फोटो दिखाएं। दो दिन जनपद में डेरा डाले रही पंजाब पुलिस। पूर्व प्रधान के बेटे को साथ ले गई पुलिस। पीड़ित परिवार ने अधिकारियों से बेटे की बरामदगी की गुहार लगाई है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Tue, 28 Mar 2023 08:28 AM (IST)
बागपत, जागरण टीम। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने बागपत में तलाश किया। पहचान कराने के लिए लोगों को फोटो दिखाया। पुलिस अमृतपाल को तो नहीं ढूंढ पाई, लेकिन जलालपुर के पूर्व प्रधान के बेटे शोएब को अपने साथ लेकर चली गई। उसको अपने साथ ले जाने की क्या वजह रही? यह पूरी तरह से राज बना है?
लोगों को दिखाए थे फोटो
पंजाब के प्रमुख और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब के अमृतसर पुलिस रविवार को बागपत पहुंच गई थी। कुछ पुलिसकर्मी वर्दी व कुछ सिविल ड्रेस में थे। पुलिसकर्मियों ने बागपत शहर, कस्बा बड़ौत, अग्रवाल मंडी टटीरी, दोघट आदि क्षेत्र में लोगों को फोटो दिखाकर अमृतपाल सिंह की पहचान कराई। पंजाब पुलिस जलालपुर के पूर्व प्रधान अय्यूब के बेटे शोएब को रविवार रात 12 बजे अपने साथ लेकर चली गई। उस समय शोएब मकान में सोया हुआ था।
पुलिस शोएब को साथ ले गई
पूर्व प्रधान अय्यूब का कहना है कि पुलिस ने शोएब को अपने साथ ले जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। पुलिसकर्मियों ने खुद को बड़ौत थाने से बताते हुए कहा कि सुबह थाने आ जाना, सोमवार सुबह थाने पहुंचे तो वहां पर शोएब नहीं मिला। थाना पुलिसकर्मियों ने भी कोई जानकारी नहीं दी। शोएब खेती करता है, कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। उनको बेटे की अपहरण की आशंका है। बेटे की हत्या भी की जा सकती है। पीड़ित ने पुलिस अफसरों से बेटे की बरामदगी की मांग की है।लाल बाग से आए, पानी पिलवा दो
शोएब की माता संजीदा का कहना है कि दो-तीन पुलिसकर्मी मकान में आए और खुद को लाल बाग लोनी से बताते हुए कहा कि उनका मकान लोनी में है। उनसे मांगकर पानी लिया। बाद में 20 से अधिक पुलिसकर्मी मकान में घुसकर शोएब को जबरदस्ती लेकर चले गए।
घेर लिया था गांव
ग्रामीणों ने कहा कि तीन इनोवा कार समेत चार गाड़ियों से पुलिसवाले आए थे। उनका पूरा गांव घेर लिया था।संदेह के आधार पर पंजाब के अमृतसर की पुलिस शोएब को अपने साथ लेकर गई है। पुलिस ने उनसे कोई जानकारी साझा नहीं की है। एनएस सिरोही, प्रभारी कोतवाली बड़ौतअमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस के बागपत में आने की जानकारी नहीं है। अर्पित विजयवर्गीय, एसपी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।