भाजपा और रालोद गठबंधन की पहली समन्वय बैठक में उस समय हंगामा हो गया जब रालोद के महिला प्रकोष्ठ की पूर्व जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी की जय बोलने में असमर्थता जाहिर की। उधर बैठक में मौजूद रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें पार्टी की सदस्यता से बर्खास्त कर दिया।
संवाद सहयोगी, बड़ौत। भाजपा और रालोद गठबंधन की पहली समन्वय बैठक में उस समय हंगामा हो गया, जब रालोद के महिला प्रकोष्ठ की पूर्व जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी की जय बोलने में असमर्थता जाहिर की।
उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा नेताओं के जयकारे लगाने के लिए अभी थोड़ा समय और लगेगा। उधर, बैठक में मौजूद रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें पार्टी की सदस्यता से बर्खास्त कर दिया।
सोमवार को शहर के शुभांगी फार्म हाउस में बागपत लोकसभा सीट पर गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी राजकुमार सांगवान को जिताने के लिए भाजपा व रालोद कार्यकर्ताओं की पहली समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। संचालन कर रहे भाजपा नेता बिजेंद्र शर्मा ने रालोद की महिला प्रकोष्ठ की पूर्व जिलाध्यक्ष रेनू तोमर को मंच पर आमंत्रित किया।
रेनू तोमर ने मंच पर आते ही पहले चौधरी अजित सिंह व जयन्त चौधरी के नारे लगाए। इसके बाद उन्होंने कहा कि अभी रालोद का भाजपा से गठबंधन हुआ है इसीलिए पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के जयकारे लगाने के लिए उन्हें अभी थोड़ा समय लगेगा। इसको लेकर बैठक में हंगामा शुरू हो गया।
भाजपा नेताओं ने उनके बयान की आलोचना शुरू कर दी। बैठक में मौजूद रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने स्थिति को भांपते हुए मंच संभाला और रेनू तोमर को पार्टी से बर्खास्त करने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि कि हम लोगों को समन्वय के साथ लड़ाई लड़नी है। कोई भी कार्यकर्ता अथवा पदाधिकारी इस समन्वय को तोड़ने का प्रयास करेगा अथवा अनुशासनहीनता की तो पार्टी निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी।
इससे पूर्व बैठक में राज्यमंत्री केपी मलिक ने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग का विकास हुआ है। लोगों को पक्के मकान से लेकर मुफ्त राशन देने का काम भाजपा सरकार ने किया है। रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा कि रालोद और भाजपा का गठबंधन पश्चिम में सभी दलों को पछाड़ने का काम करेगा।
बागपत लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी डा. राजकुमार सांगवान ने कहा कि जयन्त चौधरी ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें प्रत्याशी बनाया है, वे उस पर खरा उतरेंगे। जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का मजबूती से हल कराएंगे। इस मौके पर रालोद नेता अश्विनी तोमर, विश्वास चौधरी, डा. कुलदीप उज्ज्वल, साहब सिंह, कर्नल ब्रह्मपाल तोमर, मास्टर सुरेश राणा, भाजपा बड़ौत विधानसभा संयोजक डा. पुष्पेंद्र तोमर, नीरज कौशिक, योगेंद्र सोलंकी, पुष्पेंद्र तोमर, कपिल तोमर, गौरव आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें: होली में इन कार्डधारकों को मिलेगी चीनी, साथ ही बाजरा-मक्का का भी मिलेगा लाभ; राशन विभाग ने जारी किया आदेश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।