'बुलडोजर को रोकिए, 70 साल पहले बने थे मकान... ' SDM से बोले ग्रामीण; यूपी में 40 मकानों तोड़ने का नोटिस जारी
शिकोहपुर गांव में 40 मकानों को तालाब की जमीन पर बना बताकर तहसीलदार ने तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया जिससे ग्रामीणों में हलचल मच गई। 60-70 साल पुराने मकानों के टूटने से बेघर होने की चिंता से ग्रामीण एसडीएम अविनाश त्रिपाठी से मिले। ग्रामीणों का दावा है कि यह जमीन तालाब की नहीं है। एसडीएम ने तहसीलदार कोर्ट में अपना पक्ष रखने का सुझाव दिया है।
नोटिस में क्या था?
मकानों पर बुलडोजर चलने के बाद खुले आकाश तले गुजारी रात
चांदीनगर: एक अन्य मामले में खट्टा प्रहलादपुर में प्रशासन द्वारा गिराए गये मकान मालिकों ने खुले में रात गुजारी। उन्होंने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर मकान बनवाने की गुहार लगाई। वही पुलिस ने तीन लोगों का शांतिभंग होने की आशंका में चालान किया है।
शनिवार को राजस्व विभाग की टीम ने खट्टा प्रहलादपुर में खसरा संख्या 2399 में अवैध रूप से बने मानसिंह, फूलसिंह, चरणसिंह, संजू और ओमवती के मकान को गिराया था। तब एक युवक ने विरोध में फांसी लगाने का प्रयास किया था। कई महिलाएं बेहोश हो गईं थी।मकान मालिकों का कहना है कि जिसे प्रशासन ग्राम समाज की भूमि बता रहा है उस जमीन पर वर्ष 1965 से उनके बुजुर्ग रहते आ रहे है बताया कि उन्होंने डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के यहां याचिका लगाई थी उसके बाद भी उनके मकान गिरा दिए गए आरोप है कि कब्जा हटाने के दौरान पुलिस ने उनपर लाठियां बरसाई जिससे कई लोग चोटिल हो गए।
खट्टा प्रहलादपुर में प्रशासन द्वारा गिराए गये मकानों के मलबे पर बैठे स्वजनमकान टूट जाने और अन्य मकान न होने के कारण लोगो ने पूरी रात खुले आसमान के नीचे रात गुजारी उनके मवेशी भी इधर उधर भटक रहे है बताया कि खाने का सामान मलबे में दब जाने से उनके बच्चे भी भूखे प्यासे है अब उन्होंने ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर मकान बनवाने की गुहार लगाई है।
प्रशासन की टीम का विरोध करने के दौरान फांसी लगाने का प्रयास करने वाले राकेश व दो अन्य विकास और पवन का पुलिस ने शांतिभंग होने की आशंका में चालान किया है थाना प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि चूंकि उक्त तीनों राजस्व विभाग की टीम की कार्यवाही का विरोध कर रहे थे उससे शांतिभंग होने की संभावना बन रही थी इसलिए तीनों का चालान किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।