अब सिगरेट पीना पड़ेगा भारी, यूपी में जिला स्तर पर गठित की जाएगी एंटी टोबैको सेल; जुर्माने के साथ होगी ये कार्रवाई
सरकारी विभाग और अस्पतालों के परिसर में धूमपान और तंबाकू का सेवन करने वाले अब सावधान हो जाएं। ऐसे लोगों का तुरंत चालान काट दिया जाएगा। शुरुआत जिला अस्पताल को धूमपान फ्री करने से की गई है। टीम अस्पताल में घूमकर चालान काट रही है। सरकारी विभागों में फरियादियों से लेकर विभागों के कर्मचारी और अधिकारी धुआं उड़ाते और इधर-उधर थूकते दिखते हैं।
सुरेंद्र कुमार, बागपत। सरकारी विभाग और अस्पतालों के परिसर में धूमपान और तंबाकू का सेवन करने वाले अब सावधान हो जाएं। ऐसे लोगों का तुरंत चालान काट दिया जाएगा। बीमारी फैलाने वाली धाराओं में भी कार्रवाई की जाएगी। शुरुआत जिला अस्पताल को धूमपान फ्री करने से की गई है। टीम अस्पताल में घूमकर चालान काट रही है।
सरकारी विभागों में फरियादियों से लेकर विभागों के कर्मचारी और अधिकारी धुआं उड़ाते और इधर-उधर थूकते दिखते हैं। दीवारें गंदी और गमलों में पीक मारकर पौधों को खराब कर रहे हैं। अब इन लोगों की तलब उनकी जेब खाली करा देगी।
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मिलकर सरकारी विभागों को धूमपान फ्री करेगा। डीएम की अध्यक्षता में एंटी टोबैको सेल का गठन होगा। इसमें एसपी से लेकर अन्य विभागों के अधिकारी शामिल रहेंगे। टीम के निर्देशन में विभागों के अध्यक्ष अपने विभागों को धूमपान फ्री कराएंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें चालान बुक दी जाएगी। कोई भी धूमपान करता मिलेगा तो उसका चालान करेंगे।
जिला अस्पताल को कर रहे धूमपान फ्री
स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल को धूमपान फ्री करने शुरुआत कर दी है। चार कर्मचारियों को चालान काटने की जिम्मेदारी दी है। टीम निरंतर धूमपान करने वालों के चालान काट रही है। लोगों को धूमपान छोड़ने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इससे होने वाले नुकसान बताकर टीम जागरूक कर रही है। 20 रुपये से लेकर 200 रुपये तक चालान काटे जा रहे हैं।
तंबाकू से बीमारियां फैलने का खतरा अधिक
स्वास्थ्य कर्मचारी हरेंद्र सिंह व विनीत कुमार ने बताया कि तंबाकू के सेवन से जो बीमारी होती है उससे अन्य लोगों के संक्रमित होने का खतरा भी रहता है। यह कानूनी रूप से अपराध भी है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।सरकारी विभागों को धूमपान फ्री किया जाएगा। डीएम और एसपी के निर्देशन में टीम गठित होगी। शुरुआत जिला अस्पताल से हो गई है। इस संबंध में विभागों के अध्यक्षों को पत्र लिखकर धूपपान रोकने का अनुरोध किया जाएगा। अधिकतम चालान 200 रुपये का किया जाएगा।
डा. एएस सिंह, नोडल अधिकारी, एनसीडी सेल।इसे भी पढ़ें: टाइमर बम बनाने के मास्टरमाइंड जावेद को ATS ने किया गिरफ्तार, दंगों में होना था इस्तेमाल; आइबी ने शुरू की पूछताछ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।