अब आप में दम दिखाएंगी रेसलर कविता दलाल
देश की प्रथम डब्ल्यूडब्ल्यूई (वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट) महिला रेसलर व जिले के बिजवाड़ा गांव की बहू हैँ।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 13 Apr 2022 09:33 PM (IST)
बागपत, जेएनएन। देश की प्रथम डब्ल्यूडब्ल्यूई (वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट) महिला रेसलर व जिले के बिजवाड़ा गांव की बहू कविता दलाल अब राजनीति में भी हाथ आजमाएंगी। उन्होंने बुधवार को दिल्ली स्थित आप कार्यालय पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
हरियाणा के जींद जिले के गांव मालवी की बेटी कविता दलाल का विवाह जिले के गांव बिजवाड़ा निवासी गौरव तोमर से हुआ था। कविता ने पावर गेम वेट लिफ्टिग से खेल करियर की शुरुआत की। फिर डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलिग मे अपने दमदार प्रदर्शन से अलग पहचान बनाई। रेसलिग के साथ साथ अब कविता राजनीति में भी दो-दो हाथ करने उतर रही है। पति गौरव तोमर ने बताया कि कविता बुधवार को दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर पहुंचीं। वहां पर आप के हरियाणा प्रदेश प्रभारी सुशील कुमार गुप्ता ने कविता को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई। कविता ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। उन्हें पार्टी द्वारा हरियाणा में जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगी। चैंपियनशिप में मेरठ के निशानेबाजों का दबदबा जौहड़ी की दादी चंद्रो शूटिग रेंज पर चल रही चार दिवसीय प्रथम दादी चंद्रो तोमर मेमोरियल शूटिग चैम्पियनशिप में तीसरे दिन बुधवार को मेरठ के शूटरों का दबदबा रहा। चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल आईएसएसएफ सीनियर पुरुष स्पर्धा में साहिल (बागपत) ने 585/600 अंक, विवेक (मेरठ) ने 544/600 अंक, इसी स्पर्धा के महिला वर्ग में मानवी (बागपत) 560/600 अंक लेकर अग्रता बनाई। सीनियर पुरुष वर्ग की एनआर स्पर्धा में वंश चौधरी (मेरठ) 378/400 अंक, शांतनु (मेरठ) 371/400 अंक, वंश शिवांच( मेरठ )369/400 अंक व इसी स्पर्धा के पुरुष वर्ग में आयुषी (बागपत) 369/400 अंक तनिष्का (मेरठ) 359/400 अंक का स्कोर प्राप्त कर चैंपियनशिप में बढ़त बनाये हुए है। दादी चंद्रो फाउंडेशन महासचिव सुमित राठी ने बताया कि चैम्पियन ऑफ चैम्पियन स्पर्धा के मुकाबले गुरुवार को होंगे। चैम्पियनशिप के समापन पर डीएम राजकमल यादव विजेता शूटरों को पुरस्कृत करेंगें। आफिसियल इंटरनेशनल शूटर सैफाली तोमर, हसन मलिक, बिट्टू खान, वाजिद अली, अमित श्योरान आदि रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।