UP Police Bharti : उम्र में फर्जीवाड़ा करने पर एक अभ्यर्थी जेल गया, दो आरोपी हिरासत में
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान नगर के जैन स्थानकवासी इंटर कालेज से शुक्रवार को पुलिस ने मोहम्मद शराफत पुत्र मुंसब निवासी कसेरवा गांव शाहपुर थाना मुजफ्फरनगर जनपद को हिरासत में ले लिया। चेकिंग के दौरान उसके आधार कार्ड में 32 और एडमिट कार्ड में 25 साल उम्र मिली थी। आरोपित उम्र कम कराकर दूसरी बार हाईस्कूल कर यूपी पुलिस सिपाही की परीक्षा दे रहा था।
जागरण संवाददाता, बड़ौत। उम्र में फर्जीवाड़ा करने वाले यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के एक अभ्यर्थी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया। शनिवार को भी परीक्षा की दूसरी पाली में इसी तरह के दो अभ्यर्थी सामने आए। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान नगर के जैन स्थानकवासी इंटर कालेज से शुक्रवार को पुलिस ने मोहम्मद शराफत पुत्र मुंसब निवासी कसेरवा गांव, शाहपुर थाना, मुजफ्फरनगर जनपद को हिरासत में ले लिया। चेकिंग के दौरान उसके आधार कार्ड में 32 और एडमिट कार्ड में 25 साल उम्र मिली थी। आरोपित उम्र कम कराकर दूसरी बार हाईस्कूल कर यूपी पुलिस सिपाही की परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया।
इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल ने बताया कि शनिवार को जनता वैदिक इंटर कालेज, बड़ौत में पुलिस भर्ती परीक्षा की दूसरी पाली में अभ्यर्थी प्रीत सिंह पुत्र सुलेख चंद पांचाल निवासी गांव रामनगर थाना झिंझाना जनपद शामली व अनुज कुमार पुत्र सुभाष चंद्र निवासी गांव गाड़ोल थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया है।
इनके द्वारा एडमिट कार्ड व आधार कार्ड जो केवाईसी के समय प्रस्तुत किए गए थे, उनमें अंकित जन्मतिथि तथा केवाईसी के दौरान सत्यापन किए जाने पर जन्मतिथि अलग-अलग पाई गई है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने दोबारा हाईस्कूल की परीक्षा जन्मतिथि बदलकर पास की थी। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।