दो बच्चों वाले को ही दी जाए चुनाव लड़ने की अनुमति, बागपत में सौंपा ज्ञापन
पापुलेशन कंट्रोल अभियान के जिला अध्यक्ष दिनेश तलवार के नेतृत्व में रविवार को बागपत कलक्ट्रेट पर देश की बढ़ती जनसंख्या पर कानून बनाने के संबंध में डीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया। राष्ट्रीय जनसंख्या दिवस की घोषित करने की मांग की।
By Prem BhattEdited By: Updated: Sun, 22 Nov 2020 03:32 PM (IST)
बागपत, जेएनएन। पापुलेशन कंट्रोल अभियान के जिला अध्यक्ष दिनेश तलवार के नेतृत्व में रविवार को बागपत कलक्ट्रेट पर देश की बढ़ती जनसंख्या पर कानून बनाने के संबंध में डीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया। पापुलेशन कंट्रोल के जिलाध्यक्ष दिनेश तलवार ने बताया कि दो बच्चों का कानून की मांग सुरभि परिवार फाउंडेशन विगत 25 वर्षों से कर रहा है। उन्होंने जंतर मंतर पर 70 कार्यक्रम जनसंख्या पर जागरूकता के लिए किए है और अब तक 160 शहरों में अभियान चला चुके हैं।
हमारे कार्यक्रम से जागरूकता का वातावरण तो बन रहा है। यदि सरकार दो बच्चों का कानून बना दे तो जनसंख्या रुक जाएगी और हमारी भावी पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रह सकेगा। उन्होंने सरकार से चीन जैसी शक्ति नीति जनसंख्या पर अपनाई जाए, सरकार मीडिया के माध्यम से जनसंख्या बढ़ाने से हो रहे नुकसानों को जनता तक पहुंचाए, ताकि लोग स्वयं पहल करें।प्रत्येक जनपद में एक जनसंख्या अधिकारी की नियुक्ति की जाए, दो से अधिक बच्चे वालों को चुनाव लड़ने के अयोग्य घोषित किया जाए, लड़की की शादी की आयु 21 वर्ष की जाए, सभी कॉलेजों में छात्र छात्राओं को जनसंख्या के प्रति जागरूक बनाने की कार्यक्रम आयोजित की जाए, प्रधानमंत्री समय-समय पर छोटे परिवार का संदेश देते रहे, राष्ट्रीय जनसंख्या दिवस की घोषणा करें आदि मांगों को पूरा करने की मांग की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।