UP Police Constable Bharti यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में साल्वर गिरोह के सदस्य सेंधमारी न कर पाए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। परीक्षा 17 व 18 फरवरी को जनपद में 28 केंद्रों पर चार पालियों में होगी। 54528 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को सकुशल निष्पक्ष कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। साल्वर गिरोह परीक्षा में सेंधमारी न कर दें इसलिए...
जागरण संवादाता, बागपत।
UP Police Constable Bharti: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में साल्वर गिरोह के सदस्य सेंधमारी न कर पाए, पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। 1200 कक्ष निरीक्षक परीक्षा कराएंगे। साल्वर गिरोह के 50 सदस्य पुलिस के रडार पर हैं। उनकी हर गतिविधियों पर एसटीएफ की भी पैनी नजर है।
परीक्षा 17 व 18 फरवरी को जनपद में 28 केंद्रों पर चार पालियों में होगी। 54,528 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। साल्वर गिरोह परीक्षा में सेंधमारी न कर दें, इसलिए एसटीएफ ने पहले ही डेरा डाल दिया है। करीब 900 पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेंगी।
संवेदनशील केंद्रों पर अधिक पुलिस बल तैनात रहेगा। पुलिस ने पांच साल में हुई परीक्षा का रिकार्ड खंगाला।
आरोपितों व करीबियों की कुंडली खंगालने में लगी पुलिस
विभिन्न थानों में आठ मुकदमे दर्ज हुए मिले। इनमें यूपी पुलिस कंप्यूटर आपरेटर भर्ती परीक्षा, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा तथा हाई स्कूल व इंटर की बाेर्ड परीक्षा में सेंधमारी करने की घटना शामिल हैं। पुलिस मुकदमों के आरोपितों व उनके करीबियों की कुंडली खंगाल रही है।
गड़बड़ी के प्रयास पर होगी कठोर कार्रवाई
एसपी अर्पित विजयवर्गीय का कहना है कि परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल संपन्न कराई जाएगी। पुलिसवालों के ड्यूटी प्वाइंट निर्धारित कर दिए गए हैं। परीक्षाओं का पांच साल पुराना रिकार्ड खंगाला गया है। 50 संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। परीक्षा में किसी ने गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।