Move to Jagran APP

रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन, लोगों ने जमकर किया विरोध; SDM को संभालना पड़ा मोर्चा

बागपत के बिनौली रोड पर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे नालों से अतिक्रमण हटाने प्रशासन पहुंचा तो स्थानीय लोगों ने विरोध किया। लोगों के विरोध को देखते हुए एसडीएम ने मोर्चा संभाला और लोगों को समझाकर शांत कराया। साथ ही सरकारी कार्य में बाधा न डालने की अपील की। बता दें इस जगह पर ओवरब्रिज व अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा।

By Naveen Chikara Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 19 Sep 2024 12:01 PM (IST)
Hero Image
रेलवे ओवरब्रिज के नीचे नालों से अतिक्रमण हटवाने का विरोध
संवाद सहयोगी, बड़ौत। शहर के बिनौली रोड पर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे नालों से अतिक्रमण हटवाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। एसडीएम ने लोगों को समझाकर शांत कराया और सरकारी कार्य में बाधा न डालने की अपील की। बिनौली रोड रेलवे क्रांसिग पर राज्य सेतु निगम ओवरब्रिज व अंडरपास का निर्माण करा रहा है।

बुधवार को राज्य सेतु निगम के सहायक अभियंता राहुल मलिक ने पैमाइश के बाद नालों से अतिक्रमण हटवाने का प्रयास किया तो लोगों ने इसका विरोध कर दिया। उनका कहना था कि नालों पर किसी तरह का अतिक्रमण नहीं है और यदि नाले के आसपास निर्माण कराया जाता है तो लोगों के पैदल चलने के लिए रास्ता बंद हो जाएगा।  एसडीएम अमरचंद वर्मा मौके पर पहुंचे।

एसडीएम के समझाने पर शांत हुए लोग

उन्होंने लोगों को बताया कि ओवरब्रिज व अंडरपास निर्माण के लिए आवश्यक जगह को चिह्नित किया जा चुका है। आमजन की सहूलियत के लिए ही ओवरब्रिज व अंडरपास का निर्माण कराया जा रहा है। इसीलिए इस कार्य में बाधा न डालकर सहयोग किया जाए। एसडीएम के समझाने के बाद लोग शांत हुए।

इसे भी पढे़ें: Vande Bharat: 23 से चलेगी भगवा रंग की आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

इसे भी पढ़ें: भाजपा में विशेष सदस्यता अभियान खत्म होते ही दावेदार पहुंचे लखनऊ, उपचुनाव के लिए कर रहे दावेदारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।