रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन, लोगों ने जमकर किया विरोध; SDM को संभालना पड़ा मोर्चा
बागपत के बिनौली रोड पर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे नालों से अतिक्रमण हटाने प्रशासन पहुंचा तो स्थानीय लोगों ने विरोध किया। लोगों के विरोध को देखते हुए एसडीएम ने मोर्चा संभाला और लोगों को समझाकर शांत कराया। साथ ही सरकारी कार्य में बाधा न डालने की अपील की। बता दें इस जगह पर ओवरब्रिज व अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा।
संवाद सहयोगी, बड़ौत। शहर के बिनौली रोड पर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे नालों से अतिक्रमण हटवाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। एसडीएम ने लोगों को समझाकर शांत कराया और सरकारी कार्य में बाधा न डालने की अपील की।
बिनौली रोड रेलवे क्रांसिग पर राज्य सेतु निगम ओवरब्रिज व अंडरपास का निर्माण करा रहा है।
एसडीएम के समझाने पर शांत हुए लोग
इसे भी पढे़ें: Vande Bharat: 23 से चलेगी भगवा रंग की आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
इसे भी पढ़ें: भाजपा में विशेष सदस्यता अभियान खत्म होते ही दावेदार पहुंचे लखनऊ, उपचुनाव के लिए कर रहे दावेदारी