Baghpat News: चक्रसैनपुर में बिजली का तार टूटने से मची भगदड़, बाइक सवार बाल-बाल बचे
शुक्रवार सुबह अचानक मौसम बदलने से बरसात होने लगी। बरसात के बीच सरकारी नलकूप के पास खंभे पर तारों में आग लग गई। तभी तार टूटकर जमीन पर गिरा जिससे तेज चिंगारी निकलने लगी। इससे राहगीरों में भगदड़ मच गई। तार की चपेट में आने से बाइक सवार संजय व दीपक बाल-बाल बच गए। पास में खड़ी कई बाइक चपेट में आने से बचीं।
संवाद सहयोगी, खेकड़ा। चक्रसैनपुर मुहल्ले में तार टूटकर जमीन पर गिरा तो चिंगारी निकलने से राहगीरों में भगदड़ मच गई। बाइक सवार दाे युवक व दो बाइक तार की चपेट में आने से बच गईं। दिनभर आपूर्ति प्रभावित रहने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
शुक्रवार सुबह अचानक मौसम बदलने से बरसात होने लगी। बरसात के बीच सरकारी नलकूप के पास खंभे पर तारों में आग लग गई। तभी तार टूटकर जमीन पर गिरा जिससे तेज चिंगारी निकलने लगी। इससे राहगीरों में भगदड़ मच गई। तार की चपेट में आने से बाइक सवार संजय व दीपक बाल-बाल बच गए। पास में खड़ी कई बाइक चपेट में आने से बचीं।
लोगों की सूचना पर कर्मचारियों ने आपूर्ति बंद कराई। दोपहर में कर्मचारियों ने तार को जोड़ा। उधर, ऊर्जा निगम की तरफ से विद्युत लाइन पर चल रहे तार बदलने के कार्य के कारण फीडर दो की आपूर्ति सुबह 10 से अपराह्न चार बजे तक बाधित रही। इससे लोगों के रोजमर्रा के कामकाज भी प्रभावित रहे। आपूर्ति चालू होने के बाद लोगों ने अपने कामकाज किए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।