Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Toll Tax Rate Hike: यूपी के इस जिले में टैक्स की दरों में अचानक बढ़ोत्तरी, कमर्शियल व हल्के वाहनों को देना होगा अधिक टोल

Toll Tax Hike In Baghpat दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर जिवाना टोल प्लाजा पर दो जून से वाहनों का अधिक टोल देना होगा। हल्के वाहनों पर पांच रुपये अतिरिक्त तथा व्यावसायिक वाहनों पर पांच रुपये से 20 रुपये अधिक तक का अतिरिक्त टोल लगेगा। वहीं मेरठ-बागपत हाईवे पर बालैनी में पांच से दस रुपये टोल वसूली का रेट बढ़ा है। बालैनी में बढ़ा टोल तीन जून को लागू होगा।

By Vikas Kumar Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 01 Jun 2024 06:17 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर जिवाना टोल प्लाजा पर दो जून से वाहनों का अधिक टोल देना होगा।

संवाद सूत्र, जागरण रमाला/बागपत। जिवाना टोल प्लाजा पर दो जून से वाहनों का अधिक टोल देना होगा। हल्के वाहनों पर पांच रुपये अतिरिक्त और व्यावसायिक वाहनों पर पांच रुपये से 20 रुपये अधिक तक का अतिरिक्त टोल लगेगा।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने शनिवार को दो जून से लगने वाले टोल की लिस्ट जारी कर दी है। जिवाना टोल इंचार्ज मुकेश चौहान ने बताया कि नई लिस्ट में जहां हल्के वाहनों पर पांच रुपये का शुल्क बढ़ाया गया है, वहीं व्यावसायिक व भारी वाहनों पर पांच से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। वाहनों पर भार से अधिक वजन होने पर दस गुना शुल्क वसूला जाएगा।

दो जून से लगने वाला टोल

  • वाहन एक ओर से उसी दिन वापसी
  • कार 90 140
  • हल्के व्यवसायिक वाहन 150 225
  • बस व ट्रक 310 465
  • थ्री एक्सल व्यवसायिक वाहन 340 510
  • भारी व्यवसायिक वाहन 490 735
  • अधिक आकार के वाहन 595 890

ये भी पढ़ेंः Amroha: हवेली होटल में उड़ीसा के आब्जर्वर के कढ़ाई पनीर में निकला कुछ ऐसा, कि मच गई खलबली, अफसरों की टीम ने बंद कराया Hotel

ये भी पढ़ेंः UPPCL: तकनीकी समस्या बनी खतरनाक, बरेली में हाई वोल्टेज ने 10 घरों में बरपाया कहर, लोगों के उपकरण जले

पहले

एक जून तक लगने वाले टोल की सूची

  • वाहन एक ओर से उसी दिन वापसी
  • कार 90 135
  • हल्के व्यवसायिक वाहन 145 220
  • बस व ट्रक 305 455
  • थ्री एक्सल व्यवसायिक वाहन 330 495
  • भारी व्यवसायिक वाहन 475 775
  • अधिक आकार के वाहन 580 870
आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर