Baghpat News: सेना और बीएसएफ के दो जवानों के साथ ऑनलाइन ठगी, साइबर ठगों ने खातों से उड़ाए चार लाख रुपये
साइबर ठग देश की रक्षा के लिए बार्डर पर तैनात सैनिकों को भी नहीं बख्श रहे हैं। साइबर ठग जवानों के बैंक खातों से रुपये निकाल रहे हैं। ऐसे ही दो मामले सामने आए हैं जिनमें राजस्थान में तैनात बीएसएफ के जवान के खाते से ठगों ने 79525 रुपये और जम्मू में तैनात सेना के जवान के खाते से 3.25 लाख रुपये निकाल लिए हैं।
By Siddharth ChaurasiyaEdited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Mon, 25 Sep 2023 01:56 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बड़ौत। साइबर ठग देश की रक्षा के लिए बार्डर पर तैनात सैनिकों को भी नहीं बख्श रहे हैं। साइबर ठग जवानों के बैंक खातों से रुपये निकाल रहे हैं। ऐसे ही दो मामले सामने आए हैं जिनमें राजस्थान में तैनात बीएसएफ के जवान के खाते से ठगों ने 79,525 रुपये और जम्मू में तैनात सेना के जवान के खाते से 3.25 लाख रुपये निकाल लिए हैं।
इस तरह दोनों के खातों से चार लाख से ज्यादा रुपये साफ कर दिए हैं। एक का खाता बड़ौत और दूसरे का खाता पिलाना गांव में हैं। दोनों ही मामलों में पुलिस ने कार्रवाई कर दी है। एएसपी मनीष मिश्र का कहना है कि दोनों ही मामलों में तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: UP News: लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में होगा बड़ा फेरबदल, इस जिले में शुरू हुई तैयारियां
खाते से उड़ाए 79 हजार रुपये
नगर के दिलीप विहार में रहने वाले पवन कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा पंकज कुमार वर्तमान में बीएसएफ में पोखरन, राजस्थान में तैनात है। उनके बेटे का आईसीआईसीआई बैंक शाखा में क्रैडिट कार्ड है। खाते से आनलाइन 79,525 रुपये निकाल लिए। इस बात का पता चलने पर उन्होंने बैंक शाखा में भी संपर्क किया था। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।
यह भी पढ़ें: UP Politics: सपा के दानिश अली को लेकर हमलावर हुए बृजभूषण, चुनाव के मुद्दे पर बोले- 'कौन काटेगा मेरा टिकट'
सेना के जवान के खाते से निकाले 3.23 लाख रुपये
सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के पिलाना गांव के रहने वाले योगेंद्र शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा अजय कुमार सेना में जम्मू में तैनात है। अजय कुमार के कैनरा बैंक शाखा पिलाना में दो बैंक खाते हैं। अजय कुमार के एक बैंक खाते से 1 लाख 75 हजार रुपये और दूसरे बैंक खाते से 1 लाख 50 हजार रुपये निकाल लिए हैं। यह जानकारी उन्हें उनके बेटे अजय कुमार ने फोन पर दी है। योगेंद्र ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।