Move to Jagran APP

UPPCL: 'ऊर्जा निगम को नहीं लगाने देंगे स्मार्ट मीटर', बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने की पंचायत

UP Electricity यूपीपीसीएल के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। निरपुड़ा बिजलीघर पर स्मार्ट मीटर लगाने और बिजली बिलों में गड़बड़ी के चलते ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई। पंचायत में फैसला लिया गया कि 21 अक्टूबर को निरपुड़ा बिजलीघर पर महापंचायत होगी और बड़े आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। पंचायत की अध्यक्षता मा. हरवीर सिंह व संचालन ब्रजपाल आर्य ने किया।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 03 Oct 2024 01:08 PM (IST)
Hero Image
बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने की पंचायत
संवाद सूत्र, दाहा। निरपुड़ा बिजलीघर पर स्मार्ट मीटर व बिजली बिलों में गड़बड़ी को लेकर क्षेत्रवासियों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ पंचायत की। पंचायत में निर्णय लिया गया कि निरपुड़ा बिजलीघर पर 21 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत में बड़े आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

निरपुड़ा गांव बिजलीघर पर बुधवार को आयोजित पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि ऊर्जा निगम के अधिकारी आम जनता का शोषण कर रहे हैं। बिजली के बिलों में गड़बड़ी की जा रही है। बिलों में अधिक भार बढ़ा कर भेजा जा रहा है। यह कतई बर्दाश्त नहीं होगा। स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे।

आंदोलन की बनाई गई रणनीति

पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि निरपुड़ा बिजलीघर पर क्षेत्रवासियों की महापंचायत होगी। इसमें बड़े आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। इस बीच ऊर्जा निगम की टीम क्षेत्र में किसी भी गांव में घुसने का प्रयास न करे। अगर यहां कोई आने का प्रयास करता तो उसका जिम्मेदार ऊर्जा निगम खुद होगा।

पंचायत की अध्यक्षता मा. हरवीर सिंह व संचालन ब्रजपाल आर्य ने किया। इस मौके पर चौगामा चौधरी कृषिपाल राणा, नरेशपाल सिंह, बिजेंद्र राणा, सोनू राणा, नरेंद्र राणा, मा. आनंद छिल्लर, सुखबीर सिंह, विक्रम सिंह, हरपाल आर्य, विकास राणा, निश्चय राणा, अमित वेदवान, तेजपाल, देवेंद्र आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करना हुआ महंगा, टोल दरों में वृद्धि प्रस्ताव को मिली मंजूरी; पढ़ें नए रेट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।