UP Police : फर्राटा भरते हुए ईको गाड़ी से आ रहे थे युवक, पुलिस ने रोक कर ली तलाशी तो मिला ऐसा सामान- फटी रह गईं आंखें
पुलिस ने पटाखे व कार को जब्त कर गाजियाबाद के रिस्तल गांव निवासी कमल पुत्र सुनील और जयकिशन पुत्र रोहताश को गिरफ्तार कर चालान किया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र का कहना है कि क्षेत्र में अवैध तस्करी को कोई भी काम नहीं होने दिया जाएगा। हाइवे व अन्य मार्गों पर पटाखों की तस्करी रोकने को जगह जगह पुलिस का चेकिंग अभियान चल रहा है जो जारी रहेगा।
संवाद सहयोगी, जागरण खेकड़ा। डाहैड़ा चौकी पुलिस ने सोनीपत से बिक्री के लिए पटाखे ला रहे रिस्तल के दो ईको सवारों को गिरफ्तार किया। दोनों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार व चार बोर पटाखे जब्त किए। पुलिस ने दोनों का चालान किया।
दिल्ली एनसीआर में पटाखा बिक्री प्रतिबंधित होने के बाद अब दुकानदारों ने हरियाणा के सोनीपत से पटाखों की तस्करी शुरू कर दी है। शुक्रवार को भी पुलिस ने हरियाणा से पटाखे ला रहे थार सवार गाजियाबाद के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया था। शनिवार रात में फिर पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत से पटाखे ला रहे दो ईको सवार आरोपित को दबोच लिया। ये दोनों भी बिक्री के लिए सोनीपत से करीब दो लाख रुपये के पटाखे खरीदकर ला रहे थे। पुलिस को चार बोरों में करीब 60 किग्रा पटाखे मिले।
पुलिस ने पटाखे व कार को जब्त कर गाजियाबाद के रिस्तल गांव निवासी कमल पुत्र सुनील और जयकिशन पुत्र रोहताश को गिरफ्तार कर चालान किया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र का कहना है कि क्षेत्र में अवैध तस्करी को कोई भी काम नहीं होने दिया जाएगा। हाइवे व अन्य मार्गों पर पटाखों की तस्करी रोकने को जगह जगह पुलिस का चेकिंग अभियान चल रहा है जो जारी रहेगा।
किसान को कोबरा ने डसा, अस्पताल में भर्ती
जागरण संवाददाता,बागपत। यमुना खादर के खेत में कोबरा सांप ने एक किसान को डस लिया। उनको स्वजन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बागपत के मोहल्ला मल्हान निवासी किसान 38 वर्षीय याकूब ने खेत में गाजर की फसल की बुआई कर रखी है। बेसहारा गोवंशी फसल को बर्बाद कर देती है। वह शनिवार सुबह फसल की रखवाली करने के लिए खेत में गए थे, जहां पर कोबरा सांप ने उनके एक पैर में डस लिया। उनके चिल्लाने पर आस-पास खेतों में काम करने वाले लोग एकत्र हुए। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इमरजेंसी मेडिकल आफिसर डा. गौरव पंवार ने उनका उपचार किया, जिनका कहना है कि याकूब की हालत खतरे से बाहर है। वहीं लोगों ने सांप का मोबाइल से फोटो खींचकर अस्पताल स्टाफ व अन्य लोगों को दिखाया, जिससे पता चला कि सांप कोबरा है। बता दें कि इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। डॉक्टरों का कहना है कि बरसात के कारण सांप खेतों में पाए जा रहे हैं। किसानों को थोड़ा संभल कर काम करने की जरूरत है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।