राशन को लेकर महिलाओं में मारपीट, हंगामा
सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन वितरण की व्यवस्था पहले दिन बुधवार को ही अव्यवस्थाओं की भेट चढ़ गई। राशन कहीं पर राशन डीलर के साथ मारपीट की गई तो कहीं पर उपभोक्ता आपस में भिड गए।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 01 Apr 2020 10:47 PM (IST)
जागरण न्यूज नेटवर्क, बागपत : सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन वितरण की व्यवस्था पहले दिन अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गई। कहीं राशन डीलर के साथ मारपीट की गई, तो कहीं उपभोक्ता आपस में भिड़े। एक राशन की दुकान पर तो महिलाओं के बीच मारपीट हो गई। इसको लेकर खूब हंगामा हुआ।
राशन की दुकानों पर हर माह की चार तारीख को राशन वितरण किया जाता है। लॉकडाउन की वजह से चार दिन पहले यानी बुधवार को उपभोक्ताओं को 403 दुकानों पर राशन वितरण शुरू हुआ। पहले तीन दिन 1.90 लाख में से 22068 उपभोक्ताओं को राशन वितरित किया जा रहा है। इनमें अंत्योदय उपभोक्ताओं, मनरेगा के सक्रिय जॉब कार्ड धारकों, श्रम विभाग तथा नगर पंचायत व नगर निकाय में पंजीकृत लाभार्थी शामिल हैं। राशन वितरण शुरू होते ही दुकानों पर उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ गई। शहर के मुगलपुरा मोहल्ले में राशन डीलर मलका परवीन की दुकान के बाहर लाइन में शारीरिक दूरी बनाकर खड़ी महिलाओं के बीच कुछ महिलाएं पहले राशन पाने को जबरदस्ती घुस गई। आपत्ति करने पर महिलाओं के बीच मारपीट हो गई। पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इस दौरान करीब आधा घंटे तक राशन वितरण बंद रहा। बड़ौत क्षेत्र में दो स्थानों पर राशन डीलर के साथ भी मारपीट की गई। एक स्थान पर जिम्मेदार व्यक्ति व दूसरे स्थान पर राजस्व विभाग के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था संभाली। दिनभर उपभोक्ताओं की दुकानों पर भीड़ लगी रही। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, जिला आपूर्ति अधिकारी अभय प्रताप सिंह का कहना है कि राशन की दुकानों पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था है। राशन की कोई कमी नहीं है। रात नौ बजे तक राशन वितरित किया जाएगा। सर्वर डाउन होने के कारण राशन वितरण का काम धीमा चला। वहीं, अपात्र लोग भी राशन लेने दुकानों पर पहुंचे, जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एक-दो स्थानों पर उपभोक्ताओं ने राशन विक्रेताओं से बेवजह मारपीट की। -------
उपभोक्ताओं ने नहीं रखा शारीरिक दूरी का ध्यान अधिकांश दुकानों के बाहर एक-एक मीटर की दूरी पर गोल घेरे बने हुए हैं। हाथ धोने के लिए पानी, साबुन व सैनिटाइजर रखा हुआ था, जबकि कई दुकानों पर यह सामान नजर नहीं आए। इक्का-दुक्का दुकानों पर ही उपभोक्ताओं ने शारीरिक दूरी का ध्यान रखा। अधिकांश दुकानों पर उपभोक्ताओं की भीड़ लगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।