UP Crime: शादी में डांस और विवाद!...बरातियों में गोली चली, एक की मौत; पढ़ें खूनी संघर्ष की पूरी कहानी
बागपत में एक शादी समारोह में डांस को लेकर बरातियों के बीच झगड़ा हो गया जिसके चलते फायरिंग हुई और एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि डीजे पर डांस करने को लेकर बरातियों में झगड़ा हुआ था।
जागरण संवाददाता, बागपत। बागपत में एक शादी में डांस करने को लेकर बरातियों में ही झगड़ा हो गया। दोनों पक्ष देर रात गांव में लौटे तो कहासुनी के बाद आमने-सामने हो गए। पथराव और फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह महिलाओं समेत 12 लोग घायल हो गए, जिनमें दिल्ली पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल भी शामिल है। दो घायलों को चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। एएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
लुहारा निवासी रामऋषि के बेटे निरंकार की बरात शनिवार की देर शाम शामली के ग्रीन सिटी मैरिज होम में गई थी। म्यूजिक सिस्टम पर डांस को लेकर रामऋषि के परिवार के धनेश्वर और रिश्तेदार मोदीनगर के सीकरी गांव निवासी विशाल शर्मा पक्ष के लोगों के बीच मारपीट हो गई, जिसके बाद बरात से धनेश्वर अपने परिवार के साथ गांव लौट आए।कुछ ही देर बाद विशाल शर्मा पक्ष के लोग भी अपने स्वजन के साथ लुहारा लौट आए और अपना सामान लेकर सीकरी जाने लगे। इस बीच रात लगभग 1.20 बजे दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए और पथराव व लाठी-डंडे चल गए।
इसे भी पढ़ें- 'तुम्हारी बेटी की मौत हो गई है अस्पताल आ जाओ', ससुराल वालों ने लड़की के घर किया फोन- दौड़े-दौड़े घर वाले जब पहुंचे हॉस्पिटल
पिस्तल से तीन राउंड फायरिंग हुई
आरोप है कि विशाल शर्मा ने पिस्तल से तीन राउंड फायरिंग कर दी। एक गोली धनेश्वर के सीने में लगी। वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए, जबकि धनेश्वर की 62 वर्षीय मां बीरमती, 42 वर्षीय पत्नी प्रीति, 38 वर्षीय शादीशुदा बहन अनुसैया, 52 वर्षीय बड़े भाई व दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल परमेश्वर, 18 वर्षीय बेटा अनुराग व 20 वर्षीय अनमोल के अलावा अरुण घायल हो गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।