नशे के लिए रुपये नहीं मिले तो अपने घर में ही कर ली चोरी, पुलिस ने पकड़ा तो बोला- पिताजी पैसे नहीं देते थे
थाना प्रभारी शैलेंद्र मुरारी दीक्षित का कहना है कि आरोपित योगेश व अश्वनी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। योगेश ने जानकारी दी कि पिता नशे के लिए रुपये नहीं देते थे इसलिए मकान से मोटर चोरी किया था। योगेश की निशानदेही पर चोरी किया गया बिजली मोटर तथा अश्वनी के पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए हैं। अश्वनी के विरुद्ध चार मुकदमे दर्ज हैं।
संवाद सूत्र, बालैनी : नशे के लिए रुपये नहीं मिले तो युवक ने दोस्त के साथ मिलकर अपने घर से ही बिजली मोटर चोरी कर लिया। पुलिस ने आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर बिजली मोटर व तमंचा बरामद किया है।
ग्राम मतानतनगर निवासी मथन सिंह के मकान से गत 25 सितंबर को पशुओं के लिए चारा काटने की मशीन का मोटर चोरी हो गया था। पीड़ित ने अपने बेटे योगेश उर्फ बबलू तथा अश्विनी उर्फ कल्लू (योगेश का दोस्त) पर मोटर चोरी का आरोप लगाते हुए 27 सितंबर को बालैनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
मकान से मोटर चोरी कर ले गया
थाना प्रभारी शैलेंद्र मुरारी दीक्षित का कहना है कि आरोपित योगेश व अश्वनी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। योगेश ने जानकारी दी कि पिता नशे के लिए रुपये नहीं देते थे इसलिए मकान से मोटर चोरी किया था। योगेश की निशानदेही पर चोरी किया गया बिजली मोटर तथा अश्वनी के पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए हैं। अश्वनी के विरुद्ध चार मुकदमे दर्ज हैं।पति को शराब पिलाकर जेठ पर दुष्कर्म करने का आरोप
बागपत : पति को शराब पिलाकर जेठ पर दुष्कर्म करने का एक महिला ने आरोप लगाया है। इसी को लेकर हुए विवाद में महिला के पति की जान चली गई। पीड़िता ने सोमवार को एसपी दफ्तर पहुंचकर अधिकारियों से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई न होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी। छपरौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी था।
आरोप है कि जेठ उस पर बुरी नजर रखता है। वह पति को शराब पिलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करता था। गत 10 मई को पति को शराब पिलाकर जेठ ने उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसकी अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी। इस घटना के बाद वह अपने मायके चली गई थी, जहां पर पति उसको लेने आया था। लेकिन साथ चलने से मना कर दिया था।
इसको लेकर पति और जेठ का आपस में विवाद हुआ। बाद में उसके पति की मृत्यु हो गई। पति ने खुद जहर खाकर जान दी या जहर खिलाया गया, इसकी उसको सही जानकारी नहीं है। एक व्यक्ति उस पर आरोपित जेठ से शादी करने का दबाव बना रहा है। इससे वह परेशान है। एसपी अर्पित विजयवर्गीय का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।