पति-पत्नी और 'वो' के बीच जंग का अखाड़ा बना बागपत का जिला अस्पताल; पहले हुई कर्मचारी की पिटाई फिर ब्यॉयफ्रेंड पिटा
जिला अस्पताल में कर्मचारी की पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उसकी पिटाई कर दी। जिसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ। पिटाई करने के बाद महिला वहां से चली गई। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने प्रेमी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर डाली। महिला अपने पति के घर से कुछ दिनों पहले चली गई थी और अचानक से अस्पताल पहुंच गई थी।
जागरण संवाददाता,बागपत। जिला अस्पताल में एक कर्मचारी की उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिटाई की। इससे हंगामा हुआ। महिला मौका पाकर अस्पताल से चली गई, जबकि उसके प्रेमी की लोगों ने धुनाई कर पुलिस को सौंपा।
पीड़ित कर्मचारी रविवार सुबह अस्पताल में कार्य कर रहा था। बताया गया कि तभी उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ अस्पताल पहुंची, जिनका लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दो माह पहले घर से भी चले गए थे। आरोपितों ने अस्पताल में गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से कर्मचारी पर हमला किया। वह चोटिल हुए। शोर-शराबा होने पर अस्पताल स्टाफ, मरीज, तीमारदार व अन्य लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला के प्रेमी को पकड़कर धुनाई कर पुलिस को सौंपा। महिला मौका पाकर अस्पताल से गई।
शांतिभंग में किया चालान
उधर कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी का कहना है कि कर्मचारी से मारपीट करने वाले युवक का शांतिभंग की धारा में चालान किया गया है। महिला ने भी मारपीट की शिकायत की है। महिला व युवक के प्रेम प्रसंग की किसी ने जानकारी नहीं दी है।लापता किशोरी सहेली के घर मिली
खेकड़ा कोतवाली के एक गांव से दस पूर्व लापता किशोरी को पुलिस ने सहेली के घर से बरामद किया। पूछताछ में युवती ने बताया कि वह स्वजन से खफा होकर गई थी। दस दिन पहले एक गांव से किशोरी स्वजन को बिना बताए कहीं लापता हो गई थी। शाम तक भी किशोरी वापस नहीं लौटी तो स्वजन ने दोस्त परिचित और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। काफी प्रयास के बाद भी युवती के बारे में कोई सुराग नहीं लगा तो स्वजन कोतवाली पर बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराकर बरामदगी की गुहार लगाई थी।
ये भी पढ़ेंः Weather Update: इंतजार खत्म, आज से बरसेंगे बादल; कुछ घंटे में झमाझम बारिश के लिए रहिए तैयार, आया IMD का ताजा अपडेट
ये भी पढ़ेंः वेस्टइंडीज के होटल में इरफान पठान के मेकअप आर्टिस्ट की मौत; स्विमिंग पूल में डूबने से हुआ हादसा, नगीना के हैं फय्याज अंसारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।